0.8 C
Munich
Friday, January 10, 2025

Akshay Kumar Birthday: कॉलेज ड्रॉपआउट हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी, एक्टर बनने से पहले थे वेटर, विदेश तक में की नौकरी

Must read


नई दिल्ली (Akshay Kumar Education Qualification). अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे चर्चित सितारों की लिस्ट में शामिल हैं. वह 30 से ज्यादा सालों से अपनी अदायगी के जलवे बिखेर रहे हैं. उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी भी कहा जाता है. अक्षय कुमार ने एक्शन फिल्मों को नई पहचान दी थी. उन्होंने पारिवारिक फिल्मों के साथ ही लव स्टोरी और कॉमेडी फिल्मों में भी खूब एक्सपेरिमेंट किए. हाल ही में वह हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में कैमियो रोल में नजर आए थे.

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था (Akshay Kumar Birthday). उनका असली नाम राजीव भाटिया था. फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला था. उन्हें अक्की, राजू जैसे नामों से भी जाना जाता है. अक्षय कुमार अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं. बॉलीवुड फिल्मों में अपनी भूमिकाओं की तरह उन्होंने एक्टर बनने से पहले प्रोफेशनल लाइफ में भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं. जानिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कितने पढ़े-लिखे हैं.

Akshay Kumar Age: बचपन में तय किया ड्रीम सिटी का सफर
अक्षय कुमार का जन्म भले ही अमृतसर में हुआ था लेकिन वह दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में पले-बढ़े थे. पुरानी दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने के बाद अक्षय कुमार ने माटुंगा में स्थित डॉन बॉस्को स्कूल में एडमिशन लिया था. बचपन से ही उनकी दिलचस्पी एक्टिंग और मार्शल आर्ट्स में थी. उन्होंने सिर्फ 8 साल की उम्र में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दारा सिंह और अक्षय कुमार के पिता एक-दूसरे को जानते थे.

यह भी पढ़ें- वाह! दुनिया के सबसे उम्रदराज स्टूडेंट, 70 की उम्र में मिली मेडिकल की डिग्री

Akshay Kumar Education Qualification: बीच में छोड़ दिया था कॉलेज
बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. अक्षय कुमार भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. मुंबई के माटुंगा में स्थित डॉन बॉस्को हाई स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने गुरु नानक खालसा कॉलेज में एडमिशन लिया था. लेकिन पढ़ाई में मन न लगने की वजह से उन्होंने कोर्स के बीच में से ही कॉलेज छोड़ दिया था. तब उनकी रुचि कराटे सीखने में ज्यादा रहती थी. अक्षय कुमार ने कई इंटरव्यू में बताया है कि वह शुरू से ही फिटनेस फ्रीक थे.

यह भी पढ़ें- क्या आर्ट्स स्ट्रीम वाले MBA कर सकते हैं? बस पास कर लें ये 5 एंट्रेंस एग्जाम

विदेश जाकर बनें कराटे एक्सपर्ट
कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ने के बाद अक्षय कुमार ने अपने पिता से मार्शल आर्ट्स सीखने की इच्छा जताई थी. तब तक वह भारत में ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके थे. अक्षय कुमार की इच्छा पर उनके पिता ने किसी तरह से पैसे जोड़कर उन्हें थाइलैंड भेज दिया था. फिर अक्षय ने 5 सालों तक बैंकॉक में रहकर थाई बॉक्सिंग (Muay Thai Boxing) सीखी थी. बैंकॉक में अपने खर्च पूरे करने के लिए उन्होंने वेटर का काम किया था, जहां उन्हें 1500 रुपये सैलरी मिलती थी.

लाइफ में किया काफी स्ट्रगल
लंबे समय तक अक्षय कुमार की प्रोफेशनल लाइफ में कोई स्टेबिलिटी नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकॉक से लौटकर उन्होंने कोलकाता की एक ट्रैवल एजेंसी में चपरासी काम किया था. फिर ढाका के किसी होटल में बतौर शेफ भी जॉब की. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने दिल्ली की एक दुकान में कुंदन जूलरी तक बेची थी. इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था. फिर उन्होंने भारत में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी दी.

यह भी पढ़ें- गूगल की टॉप एंट्री लेवल जॉब्स, फ्रेशर्स के लिए हैं बेस्ट, बस चाहिए यह डिग्री

Akshay Kumar Movies: फिल्मी स्टाइल में हुई बॉलीवुड में एंट्री
जब अक्षय कुमार मुंबई में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दे रहे थे, तभी उनके एक स्टूडेंट ने उन्हें मॉडलिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी. वह खुद एक फोटोग्राफर था. अपने पहले पोर्टफोलियो के लिए अक्षय ने 18 महीनों तक फ्री में फोटोग्राफर जयेश सेठ के असिस्टेंट के तौर पर काम किया था. बताया जाता है कि जुहू के जिस बंगले में उनका पहला पोर्टफोलियो शूट हुआ था, अब वह उसी के मालिक हैं. अक्षय कुमार को हाल ही में ‘स्त्री 2’ (Stree 2) और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्मों में देखा गया.

Tags: Akshay kumar, Akshay Kumar films, Celeb Education, Stree 2 movie



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article