25.4 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

3 साल पहले ही खत्म हो गई थी 'महाराज' की शूटिंग, जुनैद खान को फिल्म की रिलीज के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने थिएटर में अपने क्राफ्ट को निखारने के लिए कई साल बिताए हैं. इसके बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एंट्री लंबे इंतजार के बाद हुई. अब जबकि जुनैद खान यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘महाराज’ के साथ डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस बीच एक दिलचस्प बात सामने आई है. दरअसल, जुनैद ने फिल्म पूरी होने के बाद इसकी रिलीज के लिए तीन साल इंतजार किया है.

‘महाराज’ की शूटिंग की शुरुआत फरवरी 2021 में हुई थी और यह 8 महीने के भीतर यानी अगस्त 2021 तक कंप्लीट हो गई थी. जिसके बाद से ही जुनैद फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद हुई इस तरह की लंबी देरी की वजह से कई तरह के सवाल उठते हैं. कुछ दिनों पहले ही ‘महाराज’ का पोस्टर आया है, जिसमें जुनैद खान बेहद अलग लुक में नजर आए और उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article