14.3 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

1996 की इस फिल्म को मिल चुके हैं 12 अवॉर्ड्स, एश्वर्या राय को आज भी है ऑफर ठुकराने का मलाल!

Must read


Last Updated:

Guess The Film : एक फिल्म जिसने 90 के दशक में तहलका मचा दिया… करिश्मा कपूर की एक्टिंग, आमिर खान का इमोशन और ऐसा म्यूजिक जो आज भी लोगों की जुबां पर है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इस फिल्म को आमिर ने पहले ठुकरा दिया था? और असली हीरोइन करिश्मा नहीं, कोई और थी.

एक ऐसी फिल्म जिसने 90 के दशक में रोमांस, ड्रामा और इमोशन के तड़के के साथ लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि अवॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी थी. (PC-IMDB)

raja hindustani

इस फिल्म में लीड रोल में थे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर थी. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. (PC-IMDB)

raja hindustani

अगर अब तक आप अंदाजा नहीं लगा पाए हैं, तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं ‘राजा हिंदुस्तानी’ की, जो साल 1996 में रिलीज हुई थी और उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. (PC-IMDB)

raja hindustani

शायद आपको जानकर हैरानी हो, लेकिन IMDB की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने इस फिल्म को शुरुआत में करने से मना कर दिया था. डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने आमिर को फिल्म की कहानी और उसके इमोशनल अपील के बारे में समझाया. तब जाकर आमिर ने इस फिल्म को साइन किया. (PC-IMDB)

raja hindustani

क्या आप जानते हैं? इस फिल्म में करिश्मा कपूर की जगह पहले ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया गया था. वोग को दिए एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया था कि अगर वह मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग नहीं लेतीं, तो ‘राजा हिंदुस्तानी’ उनकी डेब्यू फिल्म हो सकती थी. (PC-IMDB)

raja hindustani

‘राजा हिंदुस्तानी’ को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 1997 में 12 अवॉर्ड्स मिले थे, जिसमें बेस्ट फिल्म भी शामिल है. इस फिल्म का म्यूजिक न सिर्फ सुपरहिट रहा बल्कि गाने जैसे ‘पर्दे में रहने दो’ और ‘अइसे ना मुझे तुम देखो’आज भी क्लासिक माने जाते हैं. (PC-IMDB)

raja hindustani

आमिर खान को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. उनका इमोशनल और दमदार अभिनय आज भी लोगों को याद है. (PC-IMDB)

raja hindustani

करिश्मा कपूर को भी फिल्म में गहराई से निभाए गए किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही फिल्म ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. (PC-IMDB)

homeentertainment

90s की इस फिल्म के साथ बहुत हुआ था उलट फेर, फिर भी बनी मेगाहिट



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article