8.4 C
Munich
Tuesday, September 17, 2024

वोट देकर आओ, 50% का डिस्काउंट पाओ…बोकारो में यहां पर है खास ऑफर

Must read


बोकारो: मतदान को लेकर कई लोग व संस्था जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में लोगों को खास ऑफर भी दिया जा रहा है. अब अधिक मतदान कराने को लेकर बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान में आयोजित डिज्नीलैंड मेले में खास ऑफर दिया जा रहा है. जहां 25 मई से 1 जून तक उंगली पर लगी स्याही दिखाकर मतदाता मेले में लगे सभी झूलों पर 50% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. तो आप भी सुबह में मतदान करें और शाम में इस मेले और ऑफर का लाभ उठाएं.

इन झूलों पर मिलेगा 50 प्रतिशत का छूट
लोकल 18 से खास बातचीत में मेले के आयोजक आनंद कुमार ने बताया कि वह बीते कई सालों से बोकारो में मेले का आयोजन कर रहे हैं और इस बार बोकारो में विशेष तौर पर अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर को ध्यान रखते हुए मेले का थीम का डिजाइन किया है. ताकि शहरवासी अपने परिवार और बच्चों के साथ मनोरंजन और रोमाच का आनंद ले सकें. इस मेले में टोरा टोरा, ड्रैगन ट्रेन, जायंट व्हील, ब्रेक डांस और नाव झुला का आनंद ले सकते हैं. इन झूलों का टिकट शुल्क 50 रुपए से लेकर 60 रुपए तक निर्धारित है. जिसे ग्राहक उंगली पर लगी स्याही दिखाकर 50% प्रतिशत छूट के साथ 25 रुपए और 30 रुपए में आनंद ले सकते हैं.

कई राज्यों के फेमस आइटम है उपलब्ध
इसके अलावा मेले में देशभर के अलग अलग राज्यों से आए विक्रेता द्वारा खास स्टॉल भी लगाए गए है जहां ग्राहक कर्नाटक का मशहूर आदिवासी तेल, राजस्थान का अचार, हरियाणा का पर्स और जूती और इत्यादि सामानों की खरीदारी कर सकते हैं. वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए मेले में बॉल गेम और बैलून गन शूटिंग का भी स्टॉल उपलब्ध है. वहीं खाने-पीने के लिए पाव भाजी, पिज़्ज़ा, बर्गर कोल्ड ड्रिंक के भी स्टॉल मौजूद हैं. आयोजक आनंद कुमार ने बताया कि डिज्नीलैंड मेले का आयोजन 19 जून तक होगा. यहां ग्राहक शाम 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे मेले का आनंद उठा सकते हैं.

Tags: 2024 Loksabha Election, Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article