1 C
Munich
Tuesday, December 24, 2024

'BJP का ग्राफ गिर रहा है', पायलट का दावा- महाराष्ट्र, झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनेगी

Must read


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रिय योजना ‘लाडली बहना योजना’ के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा कि अगर योजना इतनी अच्छी थी तो चौहान को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया।

पायलट ने कहा कि एक तरफ बीजेपी मुफ्त में मिलने वाली चीजों को रेवड़ी बताती है और दूसरी तरफ देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का श्रेय लेना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस और अन्य दल अगर समाज के वंचित तबके की मदद करना चाहते हैं तो वे उसे रेवड़ियां कहते हैं, जबकि ऐसा करते समय वे खुद को अन्नदाता और दानदाता कहते हैं।’’

पायलट ने कहा,‘‘ भले ही डबल इंजन की सरकार है (राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी की) लेकिन मध्यप्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इसे कौन रोकेगा।’’

जम्मू-कश्मीर के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।

पीटीआई के इनपुट के साथ



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article