11.8 C
Munich
Monday, August 26, 2024

BJP का अचूक प्लान, मथुरा-कुशीनगर से लगेगा 2027 का बेड़ा पार?

Must read


हाइलाइट्स

प्रदेश के दलित और ओबीसी मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान.बैठक में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने पेश का हिंदू विरोधी का प्रस्ताव.

लखनऊः लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर करारी शिकस्त मिलने के बाद से भारतीय जनता पार्टी लगातार मंथन कर रही है. यूपी में हार के कारणों का पता लगने के बाद अब कैसे आगामी चुनाव में जीत हासिल की जा सके, इसके लिए बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लखनऊ में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई बड़े राजनेता शामिल रहे. इस बैठक में एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जो कि छिटक चुके मतदाताओं को फिर से साधने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, हाल ही में एक समीक्षा रिपोर्ट भी जारी की गई थी, जिसमें यह बात सामने आई थी कि ओबीसी और दलित मतदाता सपा-कांग्रेस के पक्ष में चले गए, जिसके कारण कई सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.

बीजेपी का मास्टर प्लान
इन्हीं छिटके हुए मतदाताओं को वापस लाने के लिए बीजेपी ने अचूक प्लान तैयार किया है. भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर और मथुरा पर फोकस करने वाली है. बता दें कि कुशीनगर भगवान बौद्ध की धरती है और दलित समाज भगवान बौद्धा का अनुयायी है. वहीं मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है, जिनका ओबीसी से गहरा नाता है. प्रदेश में दलित और ओबीसी मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. समीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी उन अधिकांश सीटों पर हारी, जहां दलित और ओबीसी मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी.

बीजेपी मथुरा-वृंदावन पर करेगी फोकस
बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लाए गए प्रस्ताव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों को निशाने पर लिया गया है. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के यादव वोट बैंक पर सेंधमारी करने के लिए मथुरा-वृंदावन के विकास और श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया है. साथ ही पार्टी ने दलित मतदाताओं को जोड़ने के लिए बुद्धर परिनिर्वाण स्थल और कुशीनगर को एजेंडे में शामिल किया है. साथ ही बीजेपी ने अपने एजेंडे में राहुल गांधी के हिंदू धर्म विरोधी होने का प्रस्ताव भी पारित किया है.

बैठक में जेपी नड्डा ने भरा जोश
बैठक में जेपी नड्डा पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश भरते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, ‘भाजपा केवल आज की नहीं, बल्कि भविष्य की भी पार्टी है और जहां कमल खिलता है, वहां सुशासन आता है. हमारे कंधों पर जो जिम्मेदारी है वो मौसमी नहीं है, वो जिम्मेदारी सदा-सदा के लिए हमारे कंधों पर हैं.’ जेपी नड्डा ने कहा, ‘वो राम मंदिर की बात करते हैं. लेकिन राम मंदिर हमारे लिए चुनाव का नहीं बल्कि आस्था का मुद्दा है.’

बीजेपी ने पेश किया प्रस्ताव
राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय सभागार में भाजपा की तरफ से एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया था. इस प्रस्ताव को कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने पेश किया था तो वहीं महामंत्री और राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, प्रियंका सिंह रावत, सुभाष यदुवंशी और संजय राय ने इसका समर्थन किया था.

हार की समीक्षा रिपोर्ट हुई थी जारी
समीक्षा रिपोर्ट जो जारी की गई थी उसके मुताबिक सभी क्षेत्रों में बीजेपी के वोट शेयरिंग में गिरावट दर्ज की गई है. वोट शेयर में करीब
8 फ़ीसदी की गिरावट हुई है. ब्रजपश्चिमकानपुर, बुंदेलखंड, अवधकाशी और गोरखपुर क्षेत्र में 2019 के मुकाबले सीटें कम हुईं हैं. सपा को पीडीए के वोट मिले. इसके अलावा गैर यादव ओबीसी और गैर जाटव एससी का वोट सपा के पक्ष में बढ़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक संविधान संशोधन के बयानों ने पिछड़ी जाति को बीजेपी से दूर किया.

Tags: Uttar pradesh news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article