18.1 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

तमिलनाडु में ‘छद्म’ उम्मीदवार के जरिए उपचुनाव लड़ रही है BJP और AIADMK: चिदंबरम

Must read


तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके पर उपचुनाव का बहिष्कार करने के लिए निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा कि एआईएडीएमके का फैसला साबित करता है कि उसे एनडीए के उम्मीदवार (पीएमके) की जीत को आसान बनाने के लिए ‘शीर्ष स्तर’ से निर्देश मिले हैं।

तमिलनाडु में ‘छद्म’ उम्मीदवार के जरिए उपचुनाव लड़ रही है BJP और AIADMK: चिदंबरम
तमिलनाडु में ‘छद्म’ उम्मीदवार के जरिए उपचुनाव लड़ रही है BJP और AIADMK: चिदंबरम
user

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को आरोप लगाया कि तमिलनाडु में विक्रवांडी सीट पर 10 जुलाई को होने वाला उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) ‘छद्म’ (पट्टाली मक्कल काची) उम्मीदवार के जरिए लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ के घटक दलों को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के उम्मीदवार की शानदार जीत सुनिश्चित करनी चाहिए।

तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके पर उपचुनाव का बहिष्कार करने के लिए निशाना साधते हुए चिदंबरम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘विक्रवांडी उपचुनाव का बहिष्कार करने का एआईएडीएमके का फैसला साबित करता है कि उसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार (पीएमके) की जीत को आसान बनाने के लिए ‘शीर्ष स्तर’ से निर्देश मिले हैं।’’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और एआईएडीएमके दोनों ही एक छद्म (पीएमके) उम्मीदवार के जरिए चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में इंडिया के घटक दलों को डीएमके के उम्मीदवार की शानदार जीत सुनिश्चित करनी चाहिए। यहां बता दें कि उपचुनाव के लिए अन्य दलों से पहले डीएमके ने अपने उम्मीदवार अन्नियुर शिवा के नाम की घोषणा की थी।

राज्य के प्रमुख विपक्षी दल एआईएडीएमके ने 15 जून को उपचुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की थी और आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके ‘हिंसा’ फैलाएगी और लोगों को ‘स्वतंत्र रूप से’ मतदान नहीं करने देगी। वहीं, तमिलनाडु में एनडीए के घटक दल पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक एस. रामदास ने घोषणा की कि उनकी पार्टी के उपाध्यक्ष सी. अंबुमणि विक्रवांडी उपचुनाव लड़ेंगे।




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article