Last Updated:
बिजनौर के एक शख्स ने अपनी साली के साथ शादी करने के लिए बीवी को ही रास्ते से हटा दिया. हत्या की स्क्रिप्ट शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लिखी.
दोस्त के साथ मिलकर लिखी बीवी की मौत की स्क्रिप्ट (इमेज- सीसीटीवी फुटेज)
पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. लेकिन कई बार पहले ही जन्म में लोगों की नहीं निभती. ऐसे में वो अपने रास्ते अलग कर लेते हैं. कानूनी तौर पर रास्ते अलग करना ज्यादा मुश्किलें पैदा नहीं करता. लेकिन असली दिक्कत तब होती है जब पार्टनर में से कोई एक बिना बताए रिश्ते को तोड़ने के फिराक में होता है. ऐसे में लिखी जाती है क्राइम की कहानी. बिजनौर में रहने वाले एक शख्स को अपनी पत्नी नहीं पसंद थी. वो तो अपनी साली के साथ सुहागरात के सपने देखता था. ऐसे में पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने खौफनाक प्लान बनाया.
घटना बिजनौर के नगीना क्षेत्र से सामने आई जहां एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पहली नजर में रोड एक्सीडेंट लगने वाली ये घटना असल में सोची-समझी साजिश निकली. महिला का एक्सीडेंट उसके पति ने ही करवाया था. पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसके पति ने मिलकर उसका एक्सीडेंट करवा दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. जब पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो सारा का सारा मामला सामने आ गया. अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
साली से कर बैठा था इश्क
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि उसकी 2020 में किरण से शादी हुई थी. दोनों की शादी के पांच साल बाद भी उनकी कोई औलाद नहीं थी. इस बीच किरण की बहन उसके घर आई थी. साली से ही अंकित को प्यार हो गया. अंकित ने साली से कई बार शादी करने को कहा लेकिन अपनी बहन के कारण उसने इंकार कर दिया. बीवी को साली के साथ रिश्ते के बीच में आता देख अंकित ने उसे ही रास्ते से हटा देने का प्लान बनाया.
दोस्त संग की प्लानिंग
अंकित ने बीवी की हत्या की प्लानिंग अपने एक दोस्त सचिन के साथ मिलकर की. सचिन कार चलाता था. इसी के जरिये एक्सीडेंट करवाने का प्लान बना. आठ मार्च को अंकित किरण के साथ हादसे वाली जगह गया. वहां किरण को उतार कर थोड़ी देर में आने की बात कही. अंकित के जाते ही सचिन ने तेज रफ़्तार कार से किरण को उड़ा दिया. पहली बार में उसकी मौत ना होने पर सचिन ने दुबारा उसे गाड़ी के नीचे कुचल दिया. सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस को भी मर्डर का शक हुआ था. इसके बाद छानबीन हुई और पूरा मामला सामने आ गया.