17.4 C
Munich
Monday, July 1, 2024

पहले दिन ही नगीना सांसद चंद्रशेखर ने दिखा दिए 'तीखे तेवर', सुन सभी MP हुए चुप

Must read


नई दिल्‍ली : नगीना से सांसद चुनकर आए आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद जब मंगलवार को बतौर सांसद शपथ लेने संसद पहुंचे तो यहां कुछ सांसद साथियों की टिप्‍पणी से वे नाराज हो गए. नाराजगी में उन्‍होंने स्‍पीकर के आसन के पास से ही उन्‍हें करारा जवाब दे दिया. केवल यही नहीं, सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्‍त भी उन्‍होंने तीखे अंदाज में सांसदों से कह दिया कि कहने आए हैं, और सुनना पड़ेगा सबको…

दरअसल, बात मंगलवार की है, जब सांसद चंद्रशेखर आजाद शपथ लेने के लिए लोकसभा में स्‍पीकर के आसन के पास आए. उन्‍होंने अपनी शपथ पूरी की. शपथ पूरी होने के बाद उन्‍होंने कहा, नमो बुद्धाय.. जय भीम.. जय भारत.. जय संविधान.. जय मंडल.. जय जौहार.. जय जवान.. जय किसान.. भारतीय संविधान जिंदाबाद.. भारतीय लोकतंत्र जिंदाबाद.. भारत की महान जनता जिंदाबाद…

जैसे ही उन्‍होंने बोलना बंद किया, वैसे ही सत्‍ता पक्ष की तरफ से एक सांसद ने कहा कि पूरा भाषण देंगे क्‍या. प्रोटेम स्‍पीकर भृतहरि महताब से हाथ मिलाते वक्‍त ही चंद्रशेखर ने उस सांसद को टका का जवाब दे दिया. उन्‍होंने कह दिया कि देंगे सर, इसलिए आए हैं यहां.

हाथ में संविधान और चंद्रशेखर की शपथ.. किस सांसद को दे दिया ‘खरा सा जवाब’, खास तौर पर किससे मिले?

चंद्रशेखर यही नहीं रूके. उन्‍होंने सीढ़ियों से नीचे उतरते वक्‍त अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘कहने आए हैं, और सुनना पड़ेगा सबको…’

इसके बाद चंद्रशेखर अपनी कुर्सी की तरफ से जाने लगे तो अखिलेश ने तपाक से उनसे हाथ मिलाते हुए याद दिलाया कि आपको पुस्तिका पर साइन भी करना है.

अपने तीखे तेवरों के लिए पहचान रखने वाले चंद्रशेखर ने इस तरह पहले ही सदन को बता दिया कि वो अपने बातों को पुरजोर तरीके से सदन के अंदर रखने वाले हैं.

Tags: Chandrashekhar Azad, Chandrashekhar Azad Ravan, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article