1.7 C
Munich
Monday, December 23, 2024

किस खास टेक्निक को अपना यूपी पुलिस ने बॉलीवुड कलाकारों का किडनैपर पकड़ा, जानकर आप भी कहेंगे वाह..

Must read



बिजनौर : बॉलीवुड एक्‍टर और कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती के मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस पूरे मामले को क्रैक कर लिया है. इस केस में फरार चल रहे चौथे आरोपी को भी पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से 11,000 रुपये की नगदी भी बरामद की गई है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल…

दरअसल, यह मामला उस समय चर्चा में आया जब बॉलीवुड कलाकारों को इवेंट के नाम पर बुलाकर उनका अपहरण कर लिया गया. इस दौरान कलाकारों से फिरौती की मांग की गई और इसके बाद ही उन्‍हें छोड़ा गया. जैसे ही बिजनौर पुलिस को मामले की सूचना मिली तो उसने गंभीरता से केस की जांच की और शनिवार को इस पूरे रैकेट का खुलासा किया.

पुलिस ने पहले ही सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबीउद्दीन उर्फ सबी, अजीम, और शशांक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब फरार चल रहे चौथे आरोपी शिवा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस अरेस्टिंग से पुलिस को इस मामले में और मजबूती मिली है.

बिजनौर पुलिस की टीमें लगातार फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही थीं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जाल बिछाकर शिवा को पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से 11,000 रुपये की नगदी भी बरामद की है, जो फिरौती की रकम का हिस्सा हो सकता है.

गिरफ्तार शिवा का चालान कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस मामले में पुलिस ने टेक्‍न‍िकल सर्विलांस के साथ-साथ कई मुखबिरों से भी अहम सबूत जुटाए और गिरफ्तारियां हो सकीं.

Tags: Bijnor news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article