Last Updated:
New Zealand Squad for champions trophy: न्यूजीलैंड की टीम को कराची पहुंचते ही जोर का झटका लगा है. तेज गेंदबाज बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर हो गए हैं.
Champions Trophy: बेन सियर्स न्यूजीलैंड की टीम से बाहर हो गए हैं.
हाइलाइट्स
- न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जोर का झटका लगा है.
- बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.
- सियर्स ने 8 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की टीम को कराची पहुंचते ही जोर का झटका लगा है. कीवी तेज गेंदबाज बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. बेन सियर्स की चोट की गंभीरता को देखते हुए न्यूजीलैंड को उनका रिप्लेसमेंट लेना पड़ा है. अब न्यूजीलैंड की टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बेन सियर्स की जगह जैकब टफी दिखेंगे.
27 साल के बेन सियर्स ने पिछले हफ्ते ही डेब्यू किया था. उन्होंने वनडे ट्राई सीरीज में शनिवार को लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. दो दिन बाद वे लाहौर में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरे. न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बनाई. लेकिन बेन सियर्स फाइनल नहीं खेल पाए.
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बयान में कहा, ‘कराची में बुधवार को टीम के पहले अभ्यास सत्र के दौरान सियर्स को अपने बाएं हैमस्ट्रिंग में कुछ दर्द महसूस हुआ. स्कैन में मामूली चोट का पता चला जिससे उबरने में उन्हें कम से कम दो सप्ताह का समय लग जाएगा. इसका मतलब है कि सियर्स संभवतः दुबई में भारत के खिलाफ टीम के अंतिम ग्रुप ए मैच के लिए ही उपलब्ध हो पाएंगे. इससे पहले वे नहीं खेल पाएंगे.’
बेन सियर्स की चोट ने जैकब डफी के लिए रास्ता साफ कर दिया है. डफी अभी पाकिस्तान में ही हैं. वे वनडे ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में हैं. अब वे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा भी होंगे. न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में ही पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.
न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, (कप्तान), केन विलियम्सन, विल यंग, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओरूक, नाथन स्मिथ, जैकब डफी.
Delhi,Delhi,Delhi
February 14, 2025, 15:02 IST
Champions Trophy: कराची पहुंचते ही न्यूजीलैंड को लगा झटका, स्टार पेसर हुआ बाहर