-5.8 C
Munich
Monday, January 13, 2025

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: ओपनिंग से ज्यादा भूल भुलैया 3 की कमाई, दो दिन में फिल्म ने किया धुआंधार कलेक्शन

Must read


Bhool Bhulaiyaa 3 2 Days Box Office Collection भूल भुलैया 3 का 3 दिनों का कलेक्शन


नई दिल्ली:

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा बनकर लौट आए हैं. वहीं इस बार मंजुलिका के रूप में विद्या बालन भी लौटी हैं. जबकि माधुरी दीक्षित की नई एंट्री भूल भुलैया 3 में देखने को मिली है. रिलीज के पहले से ही फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. वहीं सिंघम अगेन के मुकाबले भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग काफी ज्यादा थी. हालांकि कमाई के मामले में सिंघम अगेन ओपनिंग डे पर आगे निकल गई. लेकिन दूसरे दिन जहां अजय देवगन की फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई तो वहीं भूल भुलैया 3 का आंकड़ा पहले दिन के मुकाबले ज्यादा नजर आया. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन भूल भुलैया 3 ने 35.5 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 36.50 करोड़ रहा, जो कि पहले से एक करोड़ ज्यादा है. इन दो दिनों की कमाई के साथ 72 करोड़ अब तक कार्तिक आर्यन की फिल्म ने कमा लिए हैं. 

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो पहले दिन 55.5 करोड़ की ओपनिंग दुनियाभर में फिल्म ने की. दूसरे दिन कलेक्शन 50 करोड़ से ज्यादा करके आंकड़ा 100 करोड़ पार हो गया है. जबकि फिल्म का बजट 150 करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है. इसके चलते पहले वीकेंड पर ही फिल्म बजट की कमाई हासिल कर लेगी. 

भूल भुलैया 3 की बात करें तो यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो 1 नवंबर को रिलीज हुई है. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को आकाश कौशिक ने लिखा है.  
 





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article