Last Updated:
भोजपुरी सिनेमा के फैंस के लिए खुशखबरी है. जाने-माने एक्टर पृथ्वी तिवारी और एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता की नई फिल्म ‘छाया’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और वो भी उत्तर प्रदेश के खूबसूरत शहर कुशीनगर में. इस फिल्म की कहानी,…और पढ़ें
फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘छाया’ की शूटिंग कुशीनगर में शुरू हुई.
- पृथ्वी तिवारी और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं.
- फिल्म में कुल सात गाने होंगे, संगीत मधुकर आनंद देंगे.
नई दिल्ली. भोजपुरी सिनेमा के पसंदीदा एक्टर पृथ्वी तिवारी और खूबसूरत एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘छाया’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शुरू हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन जसपाल कर रहे हैं और इसके निर्माता हैं गौरव छाबड़ा और प्रियंका छाबड़ा.
‘छाया’ में होंगे सात गाने


फिल्म की शूटिेंग शुरू हो चुकी है.
ये कलाकार जमाएंगे रंग
‘छाया’ में पृथ्वी तिवारी और रक्षा गुप्ता के अलावा कई और टैलेंटेड कलाकार नजर आएंगे. फिल्म में अंशु तिवारी, रोहित सिंह मटरु, अशोक गुप्ता, टी एन त्रिपाठी, प्रमोद पाण्डेय, अनुपमा यादव, मनोज द्विवेदी, रमेश यादव, रोहित श्रीवास्तव, विनोद तिवारी और चेतन सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में होंगे.
बता दें कि पृथ्वी तिवारी ने ने कहा, ‘मुझे कुशीनगर में शूटिंग करके बहुत अच्छा लग रहा है. यहां के लोग मुझे बहुत प्यार देते हैं और उनकी एनर्जी सेट पर अलग ही जोश भर देती है. जिस तरह से फिल्म की शूटिंग हो रही है और जिस तरह की मजबूत टीम इसके पीछे है, ‘छाया’ भोजपुरी दर्शकों के लिए एक ताज़गीभरी कहानी लेकर आ सकती है. गानों से लेकर लोकेशन तक, सब कुछ नया और दिलचस्प होने वाला है.