Last Updated:
भारत ने पाकिस्तान की हरकत का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया. पवन सिंह ने इस पर देशभक्ति गाना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रिलीज किया. गाने को किशोर दुलारुआ ने लिखा और गौतम यादव ने म्यूजिक दिया.
भोजपुरी गाना, ऑपरेशन सिंदूर पर
हाइलाइट्स
- पवन सिंह का देशभक्ति गाना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रिलीज हुआ.
- गाने को किशोर दुलारुआ ने लिखा और गौतम यादव ने म्यूजिक दिया.
- ऑपरेशन सिंदूर गाने को यूट्यूब पर 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिले.
नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का करारा जवाब दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम अटैक का बदला भी लिया है. इस बीच भारतीय सेना के हर जवान को देश का बच्चा बच्चा सलाम कर रहा है. वहीं आम लोगों के साथ साथ सितारे भी ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट करते दिखे. इस बीच भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने फैंस को एक ज़बरदस्त देशभक्ति गाना दिया है, जिसका टाइटल है ‘ऑपरेशन सिंदूर’.
भोजपुरी सिनेमा का हमेशा से ट्रेंड रहा है जैसे ही कोई लेटेस्ट घटना हो, वह उसपर गाना जरूर लाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही हुआ. इस बार तो पवन सिंह ने खुद ये गाना बना दिया है. यह गाना भारतीय सेना के उस जांबाज ऑपरेशन को समर्पित है, जिसमें भारत ने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. पवन सिंह ने अपने दमदार आवाज़ और जोशीले अंदाज़ से इस गाने को एक देशभक्ति की गर्ज बना दिया है.
गाने के बारे में
इस गाने को किशोर दुलारुआ ने लिखा और कम्पोज किया है, जबकि गौतम यादव ने इसका म्यूज़िक दिया है. वीडियो में आस्था सिंह फीचर कर रही हैं. यह गीत Brothers Music Studio के बैनर तले रिलीज किया गया है.
पवन सिंह का ऑपरेशन सिंदूर पर गाना
गाने में पवन सिंह की आवाज़ न सिर्फ़ जोश भरती है, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की सैन्य ताकत और हौसले को भी बयां करती है. गाने के बोल भी भारत सेना और मौजूदा स्थिति को देखते हुए लिखे हैं. अब ये गाना देखते ही देखते चर्चा में भी आता दिख रहा है.
गाने का ऑडियो
यूट्यूब पर अभी मेकर्स ने इसका सिर्फ ऑडियो रिलीज किया है. अभी तक इसे 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं. संभव है कि अगर ये गाना हिट हुआ तो मेकर्स इसका वीडियो भी लाएं. तो आप भी सुनिए ये गाना.


न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें