Last Updated:
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने गानों से इडंस्ट्री में तहलका मचा रखा है. उनके कई यादगार गाने लोगों के दिल में बसे है, जिसे फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं. अब पवन सिहं इन दिनों सुर्खियों में छाए…और पढ़ें
पवन सिंह ने किया बड़ा ऐलान
हाइलाइट्स
- पवन सिंह जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू.
- भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने किया बड़ा ऐलान.
- पवन सिंह ने कहा, भोजपुरी अब सबसे साफ है.
भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह, जो अब एक्टिंग और सिंगिंग के बाद राजनीति में भी कदम रख चुके हैं. इस साल मार्च में ही ऐलान किया था कि वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अब सत्ता सम्मेलन के मंच से उन्होंने न सिर्फ अपनी राजनीतिक सोच रखी, बल्कि अपने फिल्मी करियर और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी खुलकर बात की.
जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
भोजपुरी इंडस्ट्री पर अक्सर लगने वाले अश्लीलता के आरोपों पर पवन सिंह ने खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, हमारा भोजपुरी अब सबसे साफ है. अब जो काम हो रहा है वो परिवार के साथ बैठकर देखने लायक है. इसी दौरान उनसे बॉलीवुड में भी एंट्री करने पर सवाल किया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘हां, जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू होगा. कुछ बड़ा आने वाला है और लोग उसे जल्द देख पाएंगे.