Khesari New Bhojpuri Sad Song: खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर से अपने फैंस को रुला दिया है. इस बार वो दिल टूटे आशिक के रूप में दर्शकों के सामने आए हैं. अपने नए सैड सॉन्ग में खेसारी शराब की लत में डूबे और आस्था सिंह के प्यार टूटे दिखाई दे रहे हैं. अब तू सतावल छोड़ द गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. तीन दिनों में गाने को 16 लाख लोगों ने देख लिया है. यह गाना यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन के दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
Source link
अब तू सतावल छोड़ द… खेसारी का फिर टूटा दिल, इस हीरोइन की याद में शराब को बना लिया सहारा

