15.9 C
Munich
Monday, July 14, 2025

इंटरनेट पर तबाही मचाने वाले भोजपुरी के 5 गाने, सिर्फ भारत में नहीं विदेशों में भी तहलका मचा रहे ये VIDEOS

Must read


Last Updated:

5 Viral Bhojpuri Songs: भोजपुरी गानों के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं और आज हम आपको 5 ऐसे भोजपुरी गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

‘अपने लवर को धोखा दो’ गाने को अब तक 296 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियो ग्रैब)

हाइलाइट्स

  • भोजपुरी गानों को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
  • भोजपुरी के 5 गाने सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
  • ‘अपने लवर को धोखा दो’ गाने को मिले 296 मिलियन व्यूज.
नई दिल्ली. बॉलीवुड गानों की तरह अब भोजपुरी गानों को भी इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको त्रिमूर्ति म्यूजिक के 5 ऐसे भोजपुरी गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंटरनेट पर तबाही मचा चुके हैं. इसमें पहला सॉन्ग ‘अपने लवर को धोखा दो (296 मिलियन व्यूज)’, दूसरा सॉन्ग ‘अंचरे से बंधल दिल बांधले रहे दा (161 मिलियन व्यूज)’, तीसरा सॉन्ग ‘कहां से हुनर लाइलू दिलवा तोड़े के (104 मिलियन व्यूज)’, चौथा सॉन्ग ‘मेहनत जारी है (47 मिलियन व्यूज)’ और पांचवां सॉन्ग है ‘लड़की पटाना छोड़ दिया’ हैं.

बता दें, त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड संगीत एक ऐसा म्यूजिक कंपनी है जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही है, जिसके ऑनर कुमार आलम हैं. हाल ही में, बिहार के कुमार आलम नें अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. कुमार आलम ने न ही खुद संघर्षों की तपिश से तपकर सफलता की ऊंचाइयों को छुआ, बल्कि भोजपुरी की नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए भी एक ऐसा मंच तैयार किया, जहां से उनकी प्रतिभा पूरे विश्व तक पहुंच सके.
साल 2023 में जब कुमार आलम ने त्रिमूर्ति म्यूजिकल भोजपुरी की नींव रखी, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि महज दो सालों में यह मंच भोजपुरी संगीत जगत की रीढ़ बन जाएगा, लेकिन उनकी दूरदर्शिता, साफ-सुथरे संगीत के प्रति प्रतिबद्धता और नए कलाकारों को मौका देने के जुनून ने यह करिश्मा कर दिखाया. त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड ने वो कर दिखाया जो इस दौर में कम ही कंपनियां कर पाती हैं, इतना ही नहीं भोजपुरी में अश्लीलता से दूर रहकर भी कई हिट गाने दिए.

इस कंपनी के बैनर तले रिलीज हुए गानों ने यह साबित कर दिया कि भोजपुरी में आज भी ऐसे लाखों-करोड़ों दर्शक हैं जो शुद्ध, भावनात्मक और पारिवारिक गीतों को प्राथमिकता देते हैं. इन गानों ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी भोजपुरी की मिठास को फैलाया है. यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए इन गीतों ने करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है और त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड को एक ग्लोबल ब्रांड के रूप में स्थापित कर दिया है.

भोजपुरी में आज जहां बड़े नामों का दबदबा रहा करता है, वहीं त्रिमूर्ति म्यूजिक ने उन कलाकारों को भी मंच दिया, जो सिर्फ अपने टैलेंट के दम पर आगे बढ़ना चाहते थे. इस कंपनी से जुड़े कई गायक-गायिकाएं आज भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरस्टार बन चुके हैं. खासतौर पर महिला कलाकारों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक मंच बनाना कुमार आलम की सोच को दर्शाता है.

त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड पर अब वो समय भी जल्द आने वाला है जब भोजपुरी के ऐसे सुपरस्टार्स के गाने भी रिलीज होंगे जिनकी पहचान पहले से ही ग्लोबल है. खेसारीलाल यादव, पवन सिंह जैसे कलाकारों का नाम आज हर कोने में लिया जाता है और ये कोई छुपी हुई बात नहीं कि इनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड इन सितारों के साथ भी काम करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, और जल्द ही इनके धमाकेदार गाने भी इस बैनर तले देखने-सुनने को मिलेंगे.

authorimg

Pratik Shekhar

Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें

Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co… और पढ़ें

homeentertainment

VIDEO: सिर्फ भारत में नहीं, विदेशों में भी तहलका मचा रहे ये 5 भोजपुरी गाने



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article