भरतपुर. बाल झड़ना आज एक आम समस्या है. महिला हों या पुरुष, लड़का हो या लड़की, जिसे देखो वो यही कहता नजर आता है कि मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं. ये बड़ी समस्या है. बाजार भी तमाम तरह के शैंपू और तेलों से भरे पड़े हैं. लेकिन घरेलू नुस्खे सबसे कारगर होते हैं.
आजकल हर कोई बाल झड़ने से परेशान है. खराब लाइफस्टाइल, भागम-भाग और तनाव की वजह से लोगों के बाल तेजी से टूटने लगे हैं. बारिश के मौसम में हेयर फॉल की समस्या और बढ़ जाती है. बालों को झड़ने से रोकने के लिए लोग कई तरह के घरेलू उपाय अपनाते हैं. ऐसा ही एक असरदार उपाय है.अमरूद के पत्ते. ये बाल झड़ना रोकते हैं. अमरूद के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं.जो बालों के लिए फायदेमंद होते हैं.
आयुर्वेदिक गुणों की खान
वरिष्ठ आयुर्वेदिक डॉक्टर चंद्र प्रकाश दीक्षित बताते हैं अमरूद का पेड़ आयुर्वेदिक गुणों से भरा हुआ होता है. इस पेड़ के फल, फूल, पत्तियां हर चीज गुणों से भरपूर और उपयोग में ली जाती है. अमरूद के पत्तों का सेवन शरीर में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में अपने अहम योगदान रखता है. इसके अलावा अमरूद के पत्तों का पेस्ट बालों के लिए काफी अच्छा होता है. ये पेस्ट बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है.
अमरूद के पत्तों में छुपा है जादू
डॉक्टर दीक्षित बताते हैं अमरूद के पत्तों का पेस्ट बालों मे लगाने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं. इन पत्तों में विटामिन सी पाया जाता है. जिससे झड़ते बालों की समस्या से बचाव कर सकते हैं. अमरूद के पत्तों में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स भी होता है जो बालों की ग्रोथ में फायदेमंद होता है. अमरूद के पत्तों का तेल, अमरूद के पत्तों का पानी और पेस्ट बालों के लिए काफी असरदार होता है. अमरूद के पत्तों का तेल लगाने से बाल लंबे और मजबूत होते हैं. इनके अलावा अमरूद के पत्तों का पाउडर भी बनाया जाता है.जो बालों के लिए काफी फायदेमंद का होता है.
Tags: Bharatpur News, Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Local18
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 15:44 IST