Summer Best Crops Farming Tips: आज के समय किसान पारंपरिक खेती से हटकर सहफसली की ओर रुख कर रहे हैं. इस बदलाव का मुख्य कारण कम लागत में अधिक मुनाफा है. ऐसे में मसालों की खेती विशेष रूप से ज्यादा लाभदायक साबित हो रही है. लहसुन और हरी मिर्च जैसे मसालों की बाजार में साल भर मांग बनी रहती है. इन फसलों की सहफसली से किसान एक ही सीजन में लाखों रुपए की आमदनी कर सकते हैं. (रिपोर्टः संजय यादव/ बाराबंकी)
Source link
बहुत किफायती हैं ये फसलें, इस विधि से करें खेती, सिर्फ 3 महीने में होगी कमाई

