नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के ट्रॉफी लेकर भारत लौटने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. बारबाडोस में चक्रवाती तूफान की वजह से टीम इंडिया वहां फंस गई थी. शनिवार को साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. बारबाडोस में हाई अलर्ट जारी होने के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से टीम इंडिया होटल में कैद होने को मजबूर हो गई थी. अच्छी खबर यह है कि अब उड़ान पर लगी पाबंदी हटा दी गई है. भारतयी टीम स्पेशल चार्टर प्लेन से वापस लौट रही है और बीसीसीआई ने बड़ा दिख दिखाते हुए तमाम भारतीय मीडिया के साथियों को साथ चलने का ऑफर दिया.
भारत के आईसीसी टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशी की खबर है. टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ भारत लौट रही है. बीसीसीआई ने बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से फंसी टीम के लिए खास चार्टर प्लेन का इंतजाम किया है. टीम इंडिया तीन दिन तक चक्रवाती तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी रही. अब बुधवार सुबह (भारतीय समय) भारतीय टीम के रवाना होने की खबर है.
A huge thank you to @BCCI & @JayShah sir for arranging the special flight from Barbados to Delhi for journalists stuck in the hurricane. Thanks a ton! #BCCI
Coming by Air India special chartered flight AIC 24 World Champion with the winning Indian team@DDNewslive @DDIndialive pic.twitter.com/jVDegxwEgq— Tapas Bhattacharya (@tapasjournalist) July 3, 2024