7.4 C
Munich
Friday, September 13, 2024

क्या जोंटी रोड्स बनेंगे टीम इंडिया के नए फील्डिंग कोच? गौतम गंभीर की मांग पर क्या है BCCI का रिएक्शन

Must read


नई दिल्ली. बीसीसीआई सचिव जय शाह(Jay Shah) ने मंगलवार 9 जुलाई की शाम आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम के नए मुख्य कोच के नाम की घोषणा की. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच बनाया गया है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम गंभीर जोंटी रोड्स (Jonty rhodes) को टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बनाना चाहते थे. लेकिन बीसीसीआई ने उनकी इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि गंभीर जोंटी रोड्स को टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बनाना चाहते हैं लेकिन बीसीसीआई ने उनकी यह बात नहीं मानी. ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई चाहता है कि टीम के सभी स्टाफ भारतीय हो. किसी भी विदेशी खिलाड़ी को इसमें शामिल ना किया जाए. बता दें कि जोन्टी रोड्स विश्व के सबसे बेहतरीन फील्डर माने जाते हैं. साल 2022 और 2023 के आईपीएल में उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए काम किया है. वहां, उनके साथ गौतम गंभीर भी थे.

विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं… जेम्स एंडरसन ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया महान

दुनिया के महान फील्डर माने जाने वाले और साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स ने साल 1992 से 2003 तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 52 टेस्ट और 245 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 35.66 और वनडे में 35.11 की बल्लेबाजी औसत से 8,000 से अधिक रन बनाए. जोंटी अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं.

टी दिलीप ही रह सकते हैं फील्डिंग कोच
एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टी दिलीप फील्डिंग कोच के रूप में अपनी भूमिका बनाए रखेंगे. उनका काम पिछले सत्र में कमाल का रहा है. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि टीम के नए सपोर्टिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल होता है.

Tags: Gautam gambhir, Jonty Rhodes, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article