Last Updated:
वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत का दौरा 2013-14 में किया था. कैरेबियाई टीम का भारत का पिछला दौरा 2022 में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए हुआ था.
इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच लंबे समय बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
नई दिल्ली. भारत 12 साल के बाद वेस्टइंडीज की मेजबानी करने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. साथ ही साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम भी नवंबर में भारत का दौरा करेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेली जाएगी.बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि भारत दो अक्टूबर से मोहाली में पहले टेस्ट में विंडीज से भिड़ेगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा.
पीटीआई से बातचीत में राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने कहा कि वेस्टइंडीज का भारत का पिछला टेस्ट दौरा 2013-14 में हुआ था, जो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था. कैरेबियाई टीम का भारत का पिछला दौरा 2022 में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए हुआ था. वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत आएगी. टी20 श्रृंखला से दोनों टीमों को अगले वर्ष भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी का मौका मिलेगा.
कंगाली में आटा गीला… कप्तान ने तोड़ दिया अपने ही गेंदबाज का फोन, बॉलर को आया गुस्सा, रिएक्शन वायरल
न सचिन तेंदुलकर… न विराट कोहली, ये है सबसे अमीर क्रिकेटर, मास्टर ब्लास्टर से 6 गुना ज्यादा है नेटवर्थ
शुक्ला ने यहां कहा, ‘पहला टेस्ट दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा.’ यह गुवाहाटी में पहला टेस्ट होगा, जो अक्सर सफेद गेंद के मैचों की मेजबानी करता है. यह शहर पिछले दो सत्रों से आईपीएल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है. टेस्ट मैचों के बाद, पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा, जबकि रायपुर तीन दिसंबर को दूसरे वनडे की मेजबानी करेगा। अंतिम वनडे छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा. पहला टी20 मैच नौ दिसंबर को खेला जाएगा, इसके बाद 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को मैच होंगे. भारत इस साल सितंबर में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा.
बकौल राजीव शुक्ला, ‘तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं लेकिन विजाग में पहला मैच खेला जाएगा और अन्य स्थानों में गुवाहाटी, मुल्लांपुर (पंजाब), तिरुवनंतपुरम और इंदौर शामिल हैं. फाइनल के लिए स्थान अभी तय नहीं हुआ है.’