15.8 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

शुभमन गिल बने टीम इंडिया के कप्तान, टी20 सीरीज में करेंगे कप्तानी

Must read


नई दिल्ली. बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया. इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टी20 मैच 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा. रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार और तुषार देशपांडे को पहली बारी टीम में मौका मिला है. इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है.

जिम्बाब्वे दौरे (India tour of Zimbabwe) के लिए  चुनी गई भारतीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और कप्तान शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल इस स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल है. जुरेल ने साल की शुरुआत में टेस्ट में डेब्यू किया था.

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 शेड्यूल
भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा. इस दिन दोनों टीमें हरारे में पहले टी20 में आमने सामने होंगी. दूसरा टी20 सात जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा. तीसरा मैच 10 को, चौथा 13 को जबकि पांचवां और आखिरी टी20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच हरारे में ही खेले जाएंगे.

IND vs AUS Super 8 Live Updates: सेंट लूसिया से आई गुड न्यूज, बारिश थमी, धूप खिली

IND vs ENG Semi Final Scenario: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ सकती है टीम इंडिया, रोहित के पास 2022 का बदला लेने का मौका

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

Tags: Abhishek Sharma, India vs Zimbabwe, Mukesh Kumar, Shubman gill, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article