5.4 C
Munich
Friday, November 8, 2024

बस्ती में होने वाली है मैराथन, आयोजन तारीख से लेकर रजिस्ट्रेशन तक, जानें सब

Must read


बस्ती: बस्ती मैराथन का आयोजन 17 नवंबर के दिन किया जाएगा. नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ (एनएयू) के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे इस 13वें बस्ती मैराथन की तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी स्पोर्ट्स कॉलेज, जिले के विद्यालयों को न्योता भेजा जा चुका है. पिछले साल मैराथन में यूपी के अलावा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, गोवा, केरल सहित 10 राज्यों के कुल 3932 प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई थी. इस बार 13 प्रदेश के पांच हजार से अधिक प्रतिभागियों के मैराथन में शामिल होने की उम्मीद है.

ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन 
आयोजक एनएयू के अध्यक्ष भावेश कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करके पंजीकरण करा सकते हैं. अन्य इच्छुक प्रतिभागी 11 नवंबर से क्षेत्रीय क्रीड़ांगन से फॉर्म ले सकते हैं. मैराथन में 14 वर्ष और उससे ऊपर के महिला-पुरुष भाग ले सकते हैं. दौड़ का शुभारंभ शास्त्री चौक से होगा.

कितनी दूरी और मार्ग कौन सा होगा? 
मैराथन का मार्ग लगभग 6.5 किलोमीटर लंबा होगा. प्रतिभागी शास्त्री चौक से दौड़ की शुरुआत करेंगे, जो कंपनीबाग, गांधीनगर होते हुए नेहरू तिराहा पहुंचेगी. वहां से मालवीय रोड, फव्वारा तिराहा होते हुए वापस शास्त्री चौक पर समापन होगा. इस बार के आयोजन में कुछ नया देखने को मिलेगा. प्रोफेशनल धावकों के साथ-साथ, स्कूलों से भी विशेष प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. महिला-पुरुष प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है.

2012 से हो रहा आयोजन
इस मैराथन की शुरुआत 2012 में हुई थी और तब से यह आयोजन लगातार बढ़ता गया है. पिछले वर्षों में इसमें प्रतिभागियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है और अब यह प्रदेश-स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाने वाला आयोजन बन चुका है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 250 से ज्यादा वालंटियरों की टीम काम करेगी. 2012 में इस मैराथन की शुरुआत महज 150 बच्चों से हुई थी लेकिन अब यह आयोजन अन्य राज्यों के प्रतिभागियों के लिए एक प्रमुख स्थल बन चुका है.

Tags: Basti news, Local18, News18 uttar pradesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article