नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 13 दिसंबर के दिन का दूसरा सेमीफाइनल दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच आज शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली ने क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को 19 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जबकि मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी थी. मुंबई ने विदर्भ को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई वहीं बड़ौदा ने बंगाल को 41 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया. दिल्ली की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. 20 ओवर के खेल में उन्होंने सिर्फ 146 रन बनाए और एमपी को 147 रन का लक्ष्य दिया था. एमपी ने इस स्कोर को 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच बड़ौदा और मुंबई के बीच खेला गया. बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस सेमीफाइनल मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई की टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं जबकि बड़ौदा की कमान क्रुणाल पंड्या संभाल रहे थे. बड़ौदा ने मुंबई को 159 रन का लक्ष्य दिया. जिसे मुंबई ने 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.
दिल्ली (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, हर्ष त्यागी, मयंक रावत, हिमांशु चौहान, सुयश शर्मा, प्रिंस यादव, इशांत शर्मा
मध्य प्रदेश (प्लेइंग इलेवन): अर्पित गौड़, हर्ष गवली (विकेटकीपर), सुभ्रांशु सेनापति, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार (कप्तान), हरप्रीत सिंह भाटिया, त्रिपुरेश सिंह, राहुल बाथम, कुमार कार्तिकेय, अवेश खान, शिवम शुक्ला