बरेली. उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में बदायूं दातागंज मार्ग के गांव मुड़ा में एक टैक्सी कार निर्माधीन पुल से से नीचे गिर गई. इस हादसे में टैक्सी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक गाजियाबाद से टैक्सी कार हायर करके बदायूं से जिला शाहजहांपुर में किसी रिश्तेदारी के यहां शादी में जा रहे थे. मृतकों में दो जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले अमित और विवेक है और तीसरा मैनपुरी का रहने वाला है जिसका नाम कौशल कुमार है. घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और बचाव कार्य में लगी है. घटना आज सुबह की बताई जा रही है.
बदायूं दातागंज मार्ग पर गांव मुड़ा में पास सुबह तड़के एक टैक्सी कार निर्माधीन पुल से नीचे गिर गई. यह कार बदायूं से जीपीएस नेविगेशन के चलते कम दूरी बताने के बाद जनपद शाहजहांपुर की तरफ बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में होते हुए निकल रही थी. दातागंज के मुड़ा गांव पर अध बना पुल है. शॉर्ट रास्ते की वजह से लोग इधर से निकलना चाहते हैं, लेकिन पुल की एक साइड को मार्ग से जोड़ा नहीं गया है. जिस कारण अक्सर हादसा हो जाता है.
ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर युवक खेलता था लूडो, आए-दिन करता था सफर, GRP ने पकड़ा तो खुला राज
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद से टैक्सी हायर करके तीनों युवक चले थे. टैक्सी ड्राइवर ने गूगल पर नक्शा सेट कर रखा था. जैसे ही टैक्सी मूढ़ा पुल पर पहुंची तो स्पीड के कारण सीधी चली गई और पुल से सीधी नीचे जा गिरी. हादसे में टैक्सी सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीण टैक्सी में फसे युवकों को निकालने में जुट गए और पुलिस को सूचना दी.
ट्रेन में गंदे कपड़े पहनकर 2 युवक करते थे सफर, झट-फट कमाते थे लाखों, तरीका जान दंग रह गई पुलिस
वहीं पुलिस का कहना है कि इस कारण अक्सर हादसा हो जाता है. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद से टैक्सी हायर करके तीनों युवक चले थे. टैक्सी ड्राइवर ने गूगल पर नक्शा सेट कर रखा था. जैसे ही टैक्सी मूढ़ा पुल पर पहुंची तो स्पीड के कारण सीधी चली गई और पुल से सीधी नीचे जा गिरी. हादसे में टैक्सी सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीण टैक्सी में फंसे युवकों को निकालने में जुट गए और पुलिस को सूचना दी.
रोते-रोते दुल्हन ने प्यार से दूल्हे को किया इशारा, तभी चिल्लाते हुए दौड़ा बाप, कहा- मेरी इज्जत…
बरेली की फरीदपुर और बदायूं की दातागंज पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों की पहचान विवेक और अमित के रूप में हो गई है, वहीं एक की पहचान नहीं हो पाई है, पहचान हुई दोनों लोग जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं और अपने रिश्तेदारी में शादी में जा रहे थे इन लोगों ने टैक्सी हायर की हुई थी.
Tags: Bareilly latest news, UP news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 18:10 IST