Last Updated:
Bareilly Latest News: यूपी के बरेली में हिंदू युवक को मुस्लिम घर की युवती पसंद आ गई. युवक ईद से पहले युवती को लेकर भाग गया. लेकिन फिर जो हुआ जानकर होश उड़ जाएंगे.
पुलिस ने गांव में दंगा फसाद मचाने वाले मुजाहिद इरशाद और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां हिंदु युवक के पड़ोस में मुस्लिम युवती रहती थी. दोनों को आपस में प्यार हो गया. फिर ईद से पहले दोनों अचानक घर से भाग गए. प्यार में धर्म न मानते हुए दोनों के इस फैसले के कारण काफी विवाद हुआ. जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने ईद से पहले दोनों को बरामद किया और लड़की को उसके घरवालों को सौंप दिया. यहां तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन ईद के दिन यह मामला गर्मा गया और फिर एक झूठी अफवाह उड़ी जिसके बाद जो हुआ जानकर होश उड़ जाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.
सोशल मीडिया पर कोई भी समाज विरोधी झूठी अफवाह फैलाना समाज और खुद को कितना भारी पड़ सकता है? कभी सोचा है आपने. ऐसा ही एक मामला बरेली जिला से सामने आया है. जहां एक्स पर गोली बाजी और मर्डर की ऐसी झूठी खबर की अफवाह फैलाने वालों को भारी पड़ रहा है. जिसमें झूठी अफवाह ने दो समुदायों के बीच दंगा और बवाल का रूप ले लिया. गनीमत रही पुलिस अधिकारियों की जिन्होंने भारी पुलिस बल के साथ रात में ही दोनों समुदायों के बीच पनपे बवाल पर काबू पा लिया था और अब जहां अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. तो वही दंगा और बवाल मचाने वाले तीन गुनहगारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सुहागरात पर दुल्हन ने पार की हदें, खुश होकर दूल्हे से बोली- ‘मेरे साथ ससुर…’, सुन युवक बेहोश
पूरा मामला बीती 31 मार्च को थाना इज्जत नगर के मुड़िया अहमद नगर गांव की है. दरअसल, इसी गांव में पड़ोसी एक हिंदू समाज का लड़का मुस्लिम समाज की लड़की से मोहब्बत करता था. कुछ समय पहले दोनों घर से चले गए थे. इसी बात को लेकर दोनों पड़ोसियों में आए दिन विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन 31 मार्च को ईद वाले दिन भी पहले विवाद हुआ और इसके बाद में कुछ लोगों ने पूरे मामले को तूल देने के लिए एक्स के साथ-साथ फोन कॉल कर लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के घर में घुसकर फायरिंग करने और एक ही हत्या हो जाने की झूठी अफवाह फैला दी.
जवान मुस्लिम युवती से हिंदु युवक ने की शादी, ईद के दिन पत्नी बोली- ‘आओ खतना करालो’, और फिर…
ईद का दिन था, अफवाह फैलते ही पूरे गांव ने दंगा का रूप ले लिया. पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ जिले में वीआईपी मूवमेंट को लेकर पुलिस ब्रीफिंग कर रहे थे. फौरन ही अधिकारी रात में ही फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पा लिया. लेकिन पुलिस ने अब झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. तो वहीं आज पुलिस ने गांव में दंगा फसाद मचाने वाले मुजाहिद इरशाद और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल न्यूज 18 की आपसे अपील है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई किसी भी पोस्ट को साझा या वायरल पर भरोसा करने से पहले इसकी हकीकत को समझना बेहद जरूरी है, अन्यथा पुलिस कानूनी कार्रवाई करने को पूरी तरह से तैयार बैठी हुई है.