13.1 C
Munich
Wednesday, April 2, 2025

खुशी की नहीं गम की ईद…मौलाना तौकीर रजा ने क्यों कही ऐसी बात, मुसलमानों से कर डाली अजीब अपील

Must read


Last Updated:

Bareilly News: यह ईद खुशी की नहीं बल्कि गम की है. संभल में हमारे बच्चों का कत्ल किया गया. हमारे बच्चों को गिरफ्तार किया गया. झूठे केस में जेल में डाला गया… यह शब्द मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा के हैं. उन्हों…और पढ़ें

मौलाना तौकीर रजा. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • मौलाना तौकीर रजा ने ईद को गम की ईद बताया.
  • मुसलमानों से सादगी से ईद मनाने की अपील की.
  • योगी सरकार को सड़कों पर नमाज रोकने की चुनौती दी.

बरेलीः ईद के त्योहार से पहले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भड़काऊ बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह ईद खुशी की नहीं बल्कि गम की है. संभल के परिवारों के बच्चे शहीद हुए हैं. इस बार ईद बेहद सादगी से मनाई जाएगी. मुसलमान नए कपड़े नहीं पहनें. उन्होंने गम भरी ईद मनाने की अपील की है. वो यहीं नहीं रुके बल्कि योगी आदित्यनाथ सरकार को विवादित चेतावनी तक दे डाली. मौलाना ने कहा है कि अगर हिम्मत है तो नमाजियों को सड़क पर नमाज पढ़ने से रोककर दिखाएं.

मुस्लिम नेता तौकीर रजा सौगात-ए-मोदी पर भड़क उठे. उन्होंने ईद के बाद संभल में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ये सौगात नहीं बल्कि देश के रुपयों की बर्बादी है. सिर्फ अपनी फोटो मुसलमानों के घर पहुंचाने के लिए करीब 160 करोड़ रुपया बर्बाद किया गया. उन्होंने कहा कि इस बार नए कपड़े नहीं पहनेंगे और सादगी से ईद मनाएंगे. आईएमसी के प्रमुख ने कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि इस साल ईद को बहुत सादगी के साथ मनाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Amethi News: स्कूल में गुम हुए 30 रुपए, तो टीचर लड़की के साथ की शर्मनाक हरकत, 2 दिन तक मां से नहीं बोल पाई मासूम, फिर…

हमारे बच्चों का कत्ल…
मौलाना ने कहा कि- इस बार ईद पर नए कपड़े नहीं पहनेंगे. उन्होंने कहा कि संभल में हमारे बच्चों का कत्ल किया गया. हमारे बच्चों को गिरफ्तार किया गया. झूठे केस में जेल में डाला गया, हम उनके गम में बराबरी के साथ शरीक हैं. मौलाना तौकीर रजा ने संभल के सीईओ अनुज चौधरी को बर्खास्त करने की मांग की. कहा है कि संभल के हालात सिर्फ संभल के सीओ अनुज चौधरी की करतूत के चलते खराब हुए हैं. उन्होंने सलमान खान के राम नाम की घड़ी पहनकर प्रचार-प्रसार पर कहा कि सलमान तो कलाकार हैं, वह कुछ भी कर सकते हैं. शरीयत हर किसी पर लागू नहीं होती.

योगी सरकार को दे डाली चेतावनी
तौकीर रजा ने सड़कों पर नमाज पढ़े जाने से रोकने पर सरकार को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि नमाज के दौरान अगर जमात बड़ी है तो नमाजी सड़कों पर भी चौक-चौराहों पर भी नमाज पढ़ेंगे. मौलाना ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो नमाजियों को सड़क पर नमाज पढ़ने से रोककर दिखाएं.

homeuttar-pradesh

खुशी की नहीं गम की ईद…मौलाना तौकीर रजा ने क्यों कही ऐसी बात



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article