6.5 C
Munich
Wednesday, September 18, 2024

त्यौहारों के सीजन में रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

Must read


विकल्प कुदेशिया/बरेली: लगातार त्यौहारों के कारण बरेली के रेलवे में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसे मद्देनजर रखते हुए अबकी बार रेलवे प्रशासन ने 18 सितंबर से 29 नवंबर तक अमृतसर कटिहार त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन बरेली, शाहजहांपुर और मुरादाबाद में भी ठहरेगी. कटिहार से अमृतसर तक इस गाड़ी का संचालन 11 फेरों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा कलियर में साबिर पाक के उर्स मैं आने वाले ऋणों के लिए रेलवे की तरफ से 24 सितंबर तक कई ट्रेनों का ठहराव रुड़की स्टेशन पर देने का फैसला लिया गया है.

साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेन  
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर होते हुए कटिहार-अमृतसर- कटिहार साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन कटिहार से 18 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को और अमृतसर से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा. ट्रेन कटिहार से 18 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को और अमृतसर से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा.

कटिहार स्पेशल ट्रेन के लिए समय सीमा
कटिहार स्पेशल ट्रेन जोकि 05736 कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक त्योहार स्पेशल कटिहार से 21.00 बजे चलकर दूसरे दिन सीतापुर 19.45 बजे, शाहजहांपुर 22.06 बजे, बरेली से 23.06 बजे पहुंचेगी. तीसरे दिन मुरादाबाद 00.53 बजे और अमृतसर 09.45 बने दुरंगी, इसके अलावा वापसी यात्रा में 05735 अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल अमृतसर से 13.25 बजे चलकर मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली 23.12 बजे, दूसरे दिन शाहजहांपुर 00.20 बजे और सीतापुर 02.15 बजे पहुंचेगी. गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, जी एसएलआर का एक और शयनयान श्रेणी के पांच, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच समेत 15 कोच लगाए जाएंगे.

ये ट्रेन रुड़की स्टेशन पर रुकेंगी
कलियर में साबिर पाक के उर्स में जाने वाले जायरीन को भी रेलवे प्रशासन ने राहत दी है. रेलवे की तरफ से 24 सितंबर तक कई ट्रेनों का ठहराव रुड़की स्टेशन पर देने का फैसला लिया गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 14617 पूर्णिया कोर्ट- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा- अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, 12237 वाराणसी-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 12358 अमृतसर- कोलकाता सुपरफास्ट और 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों को रुड़की स्टेशन पर उर्स की वजह से ठहराव दिया जाएगा.

Tags: Indian railway, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article