Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Bareilly: दुबई, सऊदी और मुंबई के महंगे और फेमस परफ्यूम अब बरेली में भी खरीदे जा सकते हैं. यहां इनकी अच्छी रेंज उपलब्ध है जिसकी खरीदारी आप अपने बजट के मुताबिक कर सकते हैं.
गुड लुक प्लाजा.
बरेली: नाथ नगरी बरेली से भी ले सकते हैं दुबई, सऊदी और मुंबई के बॉलीवुड फेमस परफ्यूम्स और इत्र. जी हां, आपने बिल्कुल ठीक सुना. बरेली के अयूबखा चौपला रोड स्थित गुड लुक प्लाजा की इस दुकान पर दुबई के इत्र की अच्छी-खासी रेंज मिल जाएगी, जो ज्यादातर या तो दुबई या फिर सऊदी से लाई गई है. यहां मिलने वाले इत्र की रेंज ₹300 से ₹3000 रुपए तक है. साथ ही, यहां आने वाले ग्राहकों को उनकी पसंद की फ्रेगरेंस के साथ परफ्यूम और इत्र उपलब्ध कराए जाते हैं.
इत्र और परफ्यूम की कई वैरायटी उपलब्ध हैं
यहां मस्क, ऊद के अलावा 15 से 16 अन्य फ्रेगरेंस में इत्र मिल जाते हैं. वहीं, यहां मिलने वाले परफ्यूम्स में नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स की काफी वेराइटी उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों को उनकी पसंद की फ्रेगरेंस के साथ परफ्यूम और इत्र मिल सके.
गुड लुक प्लाजा के ओनर ने क्या बताया
गुड लुक प्लाजा के ऑनर ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि उनकी दुकान पर परफ्यूम और इत्र की सभी वैरायटी आम तौर पर दुबई और सऊदी से आती हैं. यहां अलग-अलग फ्रेगरेंस में कम से कम 15-16 इत्र उपलब्ध हैं. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि अगर ग्राहक कोई खास कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो वे उनकी दुकान से ले सकते हैं. अगर कोई प्रोडक्ट दुकान में उपलब्ध नहीं है, तो उसे कहीं से भी मंगवाकर उपलब्ध कराया जाता है.
यहां मिलते हैं दुबई के इत्र और परफ्यूम
वे आगे बताते हैं कि बरेली के अयूबखा चौपला रोड स्थित इस दुकान पर दुबई के इत्र की शानदार रेंज मिल जाती है, जो ज्यादातर दुबई या सऊदी से लाई जाती है. इत्र की रेंज ₹300 से ₹3000 रुपए तक है. साथ ही, ग्राहकों को उनकी पसंद की फ्रेगरेंस के अनुसार परफ्यूम भी दिया जाता है. वे अपने बजट के मुताबिक चुनाव कर सकते हैं.
ग्राहकों का क्या कहना है
यहां परफ्यूम खरीदने आए ग्राहकों ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उन्हें यहां मिलने वाले परफ्यूम और इत्र की फ्रेगरेंस काफी पसंद आती है. यहां एक से बढ़कर एक शानदार खुशबू में इत्र और परफ्यूम की बड़ी और बेहतरीन रेंज उपलब्ध है. ग्राहकों ने यह भी बताया कि वे लंबे समय से यहां से परफ्यूम खरीदते आ रहे हैं.
Bareilly,Uttar Pradesh
January 21, 2025, 11:15 IST
यहां से खरीद सकते हैं दुबई और सऊदी के फेमस इत्र, इंटरनेशनल ब्रांड अब शहर में