1 C
Munich
Saturday, February 1, 2025

बरेली में खाने के शौकीनों के लिए लगी सेल, इस रेस्टोरेंट में मिल रहा 'एक पर एक फ्री'

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Bareilly Food : यहां आकर आप भी ‘एक पर एक फ्री’ स्कीम का फायदा भी उठा सकते हैं. क्वालिटी में बिल्कुल भी कमी नहीं मिलेगी. साफ सफाई का भी पूरा ध्यान. ये अपने ग्राहकों को हाइजीनिक खाना उपलब्ध कराते हैं.

X

बावर्ची. रेस्टोरेंट.

बरेली. नाथनगरी बरेली में खाने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. यहां ऐसे लोगों के लिए एक बंपर सेल लगी है. ये सेल लल्ला मार्केट में ‘बावर्ची रेस्टोरेंट’ पर मिल जाएगी. यहां आकर ‘एक पर एक फ्री’ स्कीम का फायदा भी आप उठा सकते हैं. क्वालिटी में बिल्कुल भी कमी नहीं होगी. यहां कढ़ाई पनीर, पनीर लबाबदार, शाही पनीर और हांडी पनीर उपलब्ध है. दाल मखनी, दाल तड़का, मलाई कोफ्ता आसानी से मिलता है. आप यहां सुबह 12 से रात 11 तक कभी भी खाने आ सकते हैं.

इसलिए निकाली स्कीम

इस रेस्टोरेंट के खाने का जायका लाजवाब है. यहां पनीर की सभी वैरायटियां उपलब्ध हैं. बावर्ची रेस्टोरेंट के मालिक लोकल 18 से कहते हैं कि ये उनका नया रेस्टोरेंट है, जिसके लिए उन्होंने एक पर एक फ्री स्कीम निकाली है, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें. आप भी यहां ‘एक पर एक फ्री’ स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. फ्री का मतलब ये नहीं है कि क्वालिटी में कोई कमी रहेगा. क्वालिटी वही रहेगी. इनके इस रेस्टोरेंट में लगभग सभी प्रकार के फूड आइटम मिलते हैं.

क्या बोले ग्राहक 

बावर्ची रेस्टोरेंट पर मिल रही ‘एक पर एक फ्री’ स्कीम की चर्चा खूब हो रही है. इन चर्चाओं के कारण यहां काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. बावर्ची रेस्टोरेंट में खाना खाने आए लोगों ने बताया कि उन्हें यहां काफी अच्छी क्वालिटी में खाना मिल रहा है, जिसका जायका किसी को भी काफी पसंद आएगा. यहां साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. ये अपने ग्राहकों को हाइजीनिक खाना उपलब्ध कराते हैं.

homeuttar-pradesh

बरेली में खाने के शौकीनों के लिए लगी सेल, यहां मिल रहा ‘एक पर एक फ्री’



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article