1.8 C
Munich
Friday, April 4, 2025

बरेली में यहां मिल रही है इलेक्ट्रॉनिक साइकिल, एक चार्ज में जाती है 30 किलोमीटर, कीमत है महंगी

Must read


Last Updated:

electronic bicycle shop in Bareilly: यदि आप बरेली में ऐसी साइकिल की दुकान खोज रहे हैं जहां बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक साइकिल मिल जाएं…..

X

संजय एंटरप्राइजेज बरेली 

बरेली: अगर आप साइकिल चलाने के शौकीन हैं और स्टाइलिश साइकिल पसंद करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. बरेली में एक स्टाइलिश ई-साइकिल रेंजर साइकिल मिलती है, जो एक चार्ज में 30 किलोमीटर से ज्यादा चलती है. इसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आसानी से चला सकते हैं. 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करने या घर के काम करने के लिए ये साइकिल बहुत फायदेमंद और किफायती है.

अगर आप भी अपने बच्चों के लिए ई-साइकिल लेना चाहते हैं, तो बरेली के सिविल लाइंस नौसेमिया मार्केट के संजय एंटरप्राइजेज शोरूम में इसे 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी क्वालिटी भी अच्छी है और यहां अन्य ब्रांडेड साइकिल भी मिलती हैं.

संजय एंटरप्राइजेज के सेल मैनेजर शिवम ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि ये साइकिल आपको सिर्फ संजय एंटरप्राइजेज पर ही मिलेगी. साइकिल की क्वालिटी और स्टाइल अन्य साइकिलों से बेहतर है. इसमें प्रयोग किए गए पार्ट्स भी अन्य ई-साइकिलों से बेहतर हैं. इस साइकिल पर 2 साल की बॉडी वारंटी, 1 साल की बैटरी गारंटी और 6 महीने की चार्जर गारंटी मिलती है.

ग्राहकों ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि साइकिल की क्वालिटी और स्टाइल बहुत अच्छी है. यह एक चार्ज में 30 किलोमीटर चलती है, जो अन्य ई-साइकिलों से ज्यादा है. इसका चार्ज भी कम है, जो बजट में आता है. यही इसे अन्य साइकिलों से अलग और यूनिक बनाता है.

homeuttar-pradesh

बरेली में यहां मिल रही है इलेक्ट्रॉनिक साइकिल, एक चार्ज में जाती है 30 KM



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article