0.4 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

SSP ने मांगी थाने से लिस्ट, देखते ही सस्पेंड किए 5 सिपाही सस्पेंड, वजह जान पकड़ लेंगे माथा

Must read



बरेली. बरेली पुलिस लाइन में सिपाहियों की फर्जी हाजिरी और अवैध रूप से छुट्टी लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एसएसपी अनुराग आर्य को जब मामले की भनक लगी तो उन्होंने आनन-फानन में पांच सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच एसपी (ट्रैफिक) अकमल खान को सौंपी गई है.
दरअसल, इज्जतनगर थाने में तैनात सिपाही रजत बालियान ने दो अक्टूबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक छुट्टी ली थी. छुट्टी पर रहने के बावजूद उसने 10 हजार रुपये देकर की रिश्वत गणना कार्यालय में दी और अपनी अटेंडेंस दर्ज कराई. इस दौरान बालियान मजे से मेरठ-मुजफ्फरनगर में घूमता रहा.
इस तरह से वह 56 दिनों तक गायब रहा.

गणना कार्यालय में तैनात सिपाही रचित कुमार, सतेंद्र सिंह, अर्पित पंवार और पवन बंसल ने अभिलेखों में फर्जी सूचनाएं दर्जकर उसकी अनुपस्थिति को सही ठहराया. मामले की शुरुआती जांच एसपी सिटी ने की.

गंदे कपड़े पहनकर पहुंचा बैंक, बोला- ‘मेरा नाम और खाता’ सुनकर बैंक मैनेजर ने बुलाई पुलिस, बैलेंसे देखा तो…

बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि उन्होंने मंगलवार रात पुलिस लाइन के गणना ऑफिस के चार सिपाहियों समेत पांच सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. आर्य ने बताया कि एसपी सिटी मानुष पारीक की जांच में सामने आया कि इज्जतनगर थाने में तैनात सिपाही रजत बालियान ने दो अक्टूबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक छुट्टी पर रहने के बावजूद 10 हजार रुपये देकर गणना कार्यालय में अपनी हाजिरी दर्ज कराई.

BMW से कचरा फेंकने जा रहा था शख्स, पुलिस से बोला – ‘मेरा नाम…’, सुनते ही छूटे पसीने

पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता का सनसनीखेज मामला देखकर हर कोई हैरान है. अधिकारियों के मुताबिक, विभाग में अनुशासन भंग करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी सहारा लिया जाएगा.

Tags: Bareilly news, Bizarre news, Shocking news, UP news, UP police



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article