16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

बरेली गैंगवार: बवालियों की कुर्क होगी संपत्ति, चलेगा बुलडोजर, अब तक 18 अरेस्ट

Must read


हाइलाइट्स

बरेली में प्लॉट के कब्जे को लेकर फिल्मी स्टाइल में रियल गैंगवार देखने को मिली थीइस मामले में शासन से रिपोर्ट तलब किए जाने के बाद अफसर ने सख्त कार्रवाई शरू की है

बरेली. यूपी के बरेली में प्लॉट के कब्जे को लेकर फिल्मी स्टाइल में रियल गैंगवार देखने को मिली थी. इज्जतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह 6.30 बजे प्लाट पर कब्जे को लेकर फायरिंग, आगजनी, तोड़फोड़ हुई थी. इस गोलीकांड में 6 पुलिसकर्मियों अर्जुन कश्यप, अनिल उर्फ सनी, संजीव, शैलेश, विशाल और मुनाजिर को  गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार हो चुकी है.

इस मामले में शासन से रिपोर्ट तलब किए जाने के बाद अफसर ने सख्त कार्रवाई शरू की है. इस मामले में बवालियों की संपत्ति कुर्क करने के बाद बुलडोजर से कार्रवाई शरू कर दी है. पुलिस प्रशासन, बीडीए और नगर निगम ने संपत्तियों को चिन्हांकन करना भी शरू कर दिया है. इज्जतनगर थाना क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर 2 गुटों में जमकर गैंगवार हुआ था. इस मामले के खाकी, खादी और ब्यूरोक्रेसी की मिलीभगत सामने आई थी.

18 की गिरफ्तारी
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गैंगवार मामले में खाकी, खादी और ब्यूरोक्रेसी की मिलीभगत सामने आई थी. इस घटना में शासन ने बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद बरेली प्रशासन अब नींद से जगा है. पुलिस ने इस मामले में दो FIR दर्ज की थी. जिसमे एक ओर से 12 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया. 12 नामजदों में बिल्डर राजीव राणा और भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का नाम सामने आया. इस मामले में अब तक पुलिस ने 18 बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली है. देर रात पुलिस ने अर्जुन कश्यप, अनिल उर्फ सनी, संजीव, शैलेश, विशाल और मुनाजिर को गिरफ्तार किया है.

बिल्डर राजीव राणा ने उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति का लिया नाम
नामजद बिल्डर राजीव राणा ने एक वीडियो वायरल कर उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी का नाम लिया है. राजीव राणा ने उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी पर गंभीर आरोप लगाए है. पप्पू गिरधारी प्लॉट पर कब्जा करना चाहते है. पप्पू गिरधारी प्लॉट छोड़ने के बदले रंगदारी मांग रहे है. पप्पू गिरधारी ने कल अपने गुंडों को भेजकर हमला कराया अगर हमारे लोग मौके से नहीं भागते तो कई लोगो की हो जाती मौत. बिल्डर राजीव ने कहा कि पप्पू गिरधारी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है और पुलिस तलाश में जुटी हुई है. राजीव राणा ने कहा मैं निर्दोष हूं. मैं एसएसपी से मिलना चाहता हूं. मेरे पास प्लॉट की रजिस्ट्री है. प्लॉट BDA से स्वीकृत है. मैं सीएम योगी से मिल अपना पक्ष रखूंगा.

पूर्व बीजेपी विधायक ने दी सफाई
गैंगवार में नामजद पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के ने भी वीडियो जारी किया है. पूर्व विधायक अपने आप को उज्जैन मंदिर और रेलवे स्टेशन पर होना दिखाया गया. पप्पू भरतौल ने कल फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा था कि मेरा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. राजनैतिक षड्यंत्र के तहत मेरा नाम FIR में लिखाया गया है.

4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
गैंगवार मामले में कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है. पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े होने पर एसएसपी बरेली घुले सुशील चंदभान ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर इज्जतनगर ,दारोगा सहित 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच बैठा दी है.

Tags: Bareilly news, UP latest news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article