8.6 C
Munich
Tuesday, October 29, 2024

गायब हुई 4 साल की बच्ची, बिलख उठा परिवार, पड़ोसी के घर में घुसी पुलिस, फिर…

Must read


बरेलीः यूपी के बरेली में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दिल दहलाने वाली वारदात हुई. बच्ची अपने घर के बाहर खलते वक्त लापता हो गयी थी. परिवार ने उसे गांव भर में ढूंढा, लेकिन नहीं मिली तो पुलिस की सूचित किया. पुलिस छानबीन कर रही थी, तब पड़ोसी का दरवाजा काफी देर तक बंद रहा. इस पर सिपाही को शक हुआ, तो दरवाजा खुलवाकर छानबीन की. अंदर का नजारा देख हैरान रह गये. पुलिस ने एक महिला और उसके चाचा ससुर को गिरफ्तार किया है.

बरेली में चार साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या की वारदात सामने आई. बोरी में बंद बच्ची का शव पड़ोसी के घर से पुलिस ने बरामद किया. इस घटना में रिश्ते की ताई सावित्री और उसके चचेरे ससुर गंगाराम को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है. मृतक बच्ची मिष्टि शनिवार दोपहर 2 बजे खेलते समय लापता हो गई थी. शाम 6 बजे गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज की गई. देर रात पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. घटना स्थल पर एसएसपी अनुराग आर्य, sp देहात मुकेश मिश्रा, sp ट्रैफिक, asp सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीं.ॉ

यह भी पढ़ेंः झटपट बनें करोड़पति, देश भर में फैलाएं नेटवर्क, इन 2 युवाओं ने चौंकाया, जानें क्‍या है बिजनेस

घटना इज्जतनगर थाना इलाके के शिकारपुर चौधरी गांव की है. मिष्टि नाम की चार साल की बच्ची घर में खेलते समय गायब हो गई थी. परिवार ने बच्ची को पूरे गांव में ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. शाम को पुलिस की खबर की गई. पुलिस ने आसपास तालश की, इस दौरान पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की ताई सावित्री का घर का दरवाजा बंद था और फिर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया. भीतर जांच की तो बच्ची का शव बोरे में बंधा मिला.

मामले में सावित्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उसके चचेरे ससुर गंगाराम को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना की जानकारी होने पर पुसिस के कई आला अधिकारियों समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिजन आरोपी को सजा दिलाने की बात कह रहे हैं और किसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस घटना में आरोपी से पूछताछ के बाद खुलासा करेगी.

Tags: Bareilly Big News, UP latest news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article