13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

BJP को दिया वोट, तो नाई ने उनके बेटे को गर दिया गंजा, दर्ज हुआ मामला

Must read


हाइलाइट्स

लोकसभा चुनाव में माता-पिता ने भाजपा को सपोर्ट किया तो नाई ने उनके बेटे का सिर मुंडवा दिया.पुलिस ने आरोपित नाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बरेलीः लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. इस बार के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट थोड़े चौंकाने वाले थे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान हुआ है और खासतौर पर उत्तर प्रदेश में, जिसको लेकर हर तरफ चर्चा चल रही है और विरोध व पक्ष में लोग बोल रहे हैं. इसी कड़ी में बदायूं में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाई ने मानिक विक्षिप्त 12वर्षीय लड़के को गंजा कर दिया. क्योंकि लड़के के परिजनों ने समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी को सपोर्ट करने के बजाय भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट किया था. हालांकि मामला सामने आने के बाद बदायूं के बिल्सी में दुकान करने वाले नाई पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक थाना प्रभारी (बिल्सी) कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया, ‘लड़की की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.’ अपनी पुलिस शिकायत में, लड़के की मां, मुन्नी ने कहा, “लोकसभा चुनावों के दौरान, हमारे परिवार ने भाजपा को चुना, जिसके कारण नाई और हमारे इलाके के कुछ अन्य लोग नाखुश थे. इसके चलते घर के पास खेल रहे मेरे बेटे को जबरन ले गए. इस दौरान मेरे पति ने विरोध किया और जब वो नहीं माने तो हमने पुलिस से संपर्क किया.”

वहीं आरोपी नाई के चाचा ने नाबालिग लड़के के माता-पिता के दावों का खंडन करते हुए आरोप लगाया कि उसके भतीजे ने लड़के के मां के अनुरोध पर गंजा किया था. बता दें कि बदायूं में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदित्य यादव ने बीजेपी के दुर्विजय सिंह शाक्य को 34991 वोटों से हराया. जबकि बसपा के मुस्लिम खान तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को कुल 33 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं सपा को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई हैं. वहीं कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा रालोद को 2 और अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) को 1 सीट पर जीत हासिल हुई.

Tags: Badaun news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article