16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

बाराबंकी में दरोगा ने थाने में खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में बताई वजह

Must read


हाइलाइट्स

बाराबंकी में एक ट्रेनी दरोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लीपुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक दरोगा माइग्रेन बीमारी से ग्रसित था

बाराबंकी. राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के कोठी थाने के अंदर एक ट्रेनी दरोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली कनपटी में लगी जो चीरते हुए दूसरी ओर से निकल गई. दरोगा के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक दरोगा माइग्रेन बीमारी से ग्रसित था. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की.

कानपुर जिले के मूल निवासी 30 वर्षीय अरुण कुमार यादव कोठी थाने में दरोगा के पद पर तैनात थे. 2023 बैच के दरोगा अरुण कुमार यादव अविवाहित थे और यहीं पर रहकर अपनी ड्यूटी करते थे. बुधवार की शाम देर तक वह कमरे से नहीं निकले तो दूसरे पुलिसकर्मी देखने पहुंचे. खिड़की से झांकने पर अंदर दरोगा का शव दिखाई पड़ा. दरोगा ने खुद को गोली मार ली थी. जिसके बाद कोठी थाने समेत जिले के आलाधिकरियों में हड़कंप मच गया.

सूचना पाकर एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारी आनन फानन में थाने पर पहुंच गए. कानपुर में मृतक दरोगा अरुण कुमार यादव के परिजनों को सूचना दी गई. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. सीओ हैदरगढ़ हर्षित चौहान ने बताया कि सुसाइड नोट में माइग्रेन की बीमारी का उल्लेख किया गया है. मृतक दरोगा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 06:27 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article