13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

मैं आईएएस हूं…पहचान बताने पर भी हरकत से बाज नहीं आए पुलिसवाले, फिर डीएम ने लिया ताबड़तोड़ एक्शन

Must read


बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां चेकिंग करती पुलिस ने किसी और की नहीं बल्कि एक महिला आईएएस (IAS) अफसर की गाड़ी रोक ली. अफसर के पहचान बताने के बाद भी पुलिसवालों ने उनकी एक नहीं सुनी और गाड़ी से नीली बत्ती उतरवा दी. इतना ही नहीं बल्कि इस कृत्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जैसे ही मामला बाराबंकी कलेक्टर के संज्ञान में आया. उन्होंने इस पर सख्त एक्शन लिया.

घटना बाराबंकी शहर की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आईएएस (IAS) मधुमिता सिंह बाराबंकी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं. बुधवार देर शाम वह ड्यूटी से वापस लौट रही थीं. तभी, बाराबंकी शहर के पटेल तिराहे पर पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी रुकवाई. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों के रोकने पर IAS मधुमिता सिंह ने अपना परिचय भी दिया. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी नहीं माने. उन्होंने तुरंत गाड़ी के ड्राइवर से उसी समय नीली बत्ती उतरवा दी. इसके साथ ही घटना का वीडियो भी बना लिया.

यह भी पढ़ेंः बड़े चाव से खाना खा रही थी फैमिली, एक थाली में अचानक दिखी ऐसी चीज करने लगे उल्टियां, 4 पहुंचे अस्पताल

कलेक्टर ने जताई नाराजगी
घटना का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब डीएम सत्येंद्र कुमार को हुई तो उन्होंने एसपी दिनेश कुमार सिंह से कड़ी नाराजगी जताई. इसके साथ ही एसपी से मामले में एक्शन लेने को कहा. जिसके बाद एसपी ने IAS मधुमिता सिंह की गाड़ी से नीली बत्ती उतरवाने वाले उप निरीक्षक विशुन कुमार शर्मा और उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया.

पुलिसकर्मियों पर एक्शन
गौरतलब है कि उप निरीक्षक विशुन कुमार शर्मा नगर कोतवाली में एसएसआई के पद पर तैनाथ थे. जबकि उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह आवास विकास कॉलोनी के चौकी प्रभारी थे. दोनों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Tags: Barabanki News, UP news, Uttar pradesh news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article