8.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

PAK v BAN Test: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर पीटा

Must read


नई दिल्ली. बांग्लादेश ने पाकिस्तान में जाकर इतिहास रच दिया है. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की पाकिस्तान पर यह पहली जीत है. पाकिस्तान की ओर से रखे गए 30 रन के मामूली लक्ष्य को बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 6.3 ओवर में हासिल कर लिया. इससे पहले, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 13 टेस्ट मैच खेले गए थे. तब पाकिस्तान ने 12 टेस्ट जीते थे जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था. बांग्लादेश को 14वें टेस्ट में जीत मिली है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की ओर से जाकिर हसन और सादमैन इस्लाम ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने अच्छी शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए सातवें ओवर में टीम यादगार जीत दिला दी. पहली पारी में 117 रन की बढ़त हासिल करने वाली बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन पर घोषित की. बांग्लादेश ने इसके जवाब में 565 रन बनाए.

शिखर धवन को ‘गब्बर’ उप नाम किसने दिया? इसके पीछे की क्या है वजह, जानिए सबकुछ

शाहीन अफरीदी के पिता बनने पर अरशद नदीम ने खास अंदाज में दी बधाई, दिल जीत लेगा ‘गोल्डन ब्वॉय’ का मैसेज

मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन चमके
बांग्लादेश की ओर से स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने दूसरी पारी में 11.5 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. शाकिब ने 17 ओवर में 44 रन दिए.

बांग्लादेश को डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में हुआ फायदा
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट टेबल में भी छलांग लगाई है. वह ज्वॉइंट रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. दूसरी ओर इस हार से पाकिस्तान की टीम को नुकसान हुआ है. पाकिस्तान को शान मसूद की कप्तानी में चौथा टेस्ट हारने पर मजबूर होना पड़ा है.

Tags: Mohammad Rizwan, Mushfiqur Rahim, Pakistan vs Bangladesh, Shakib Al Hasan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article