8.8 C
Munich
Friday, September 20, 2024

इस योजना के तहत घर पर सब्सिडी में लगाएं सोलर प्लांट, 21 सालों तक फ्री में पाएं बिजली, जल्द करें आवेदन

Must read


सनन्दन उपाध्याय/बलिया: प्रधानमंत्री  सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत निजी आवासों में ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को  पोर्टल – https:// pmsurvghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके बाद आवश्यक कागजात बलिया के संबधित कार्यालय में जमा करने होंगे.

मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज ने बताया कि इस यंत्र को लगाने के लिए प्रति किलोवाट 10 वर्गमीटर बगैर छाया की छत आवश्यक है. एक से दस किलोवाट क्षमता वाले संयंत्र लगभग प्रति किलोवाट ₹60 से ₹65 हजार प्रति किलोवाट के बीच आता है. यंत्र लगने के बाद केन्द्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाला अनुदान उपभोक्ता के सीधे खाते में आएगा.

ये हैं निर्धारित अनुदान…

भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा अनुदान की राशि निर्धारित है. जिसमें 01 किलोवाट पर 45 हजार, 02 किलोवाट पर 90 हजार, 03 किलोवाट  पर एक लाख 08 हजार की सब्सिडी तय है.

21 सालों तक निशुल्क बिजली

उपभोक्ता के द्वारा लगाए गए 01 किलोवाट के संयंत्र से प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट बिजली बनती है. संयंत्र से प्राप्त बिजली घर के मालिक द्वारा उपयोग करने के बाद बची हुई बिजली ग्रिड में चली जाती है, जो नेटमीटरिंग के द्वारा बिजली बिल में संबंधित डिस्काम द्वारा एड कर लिया जाता है. उपभोक्ता द्वारा सोलर संयंत्र को लगाने में खर्च की गयी धनराशि की प्रतिपूर्ति बिजली बिल के बचत के रूप में 3 से 4 वर्षों में हो जाती है. इस संयत्र की अवधि लगभग 25 साल का होती  है और शेष 21 सालों तक उपभोक्ता को बिजली निशुल्क मिलती है. ऑनलाइन आवेदन शुरू है. उक्त लिंक पर आवेदन कर बलिया के विकास भवन में कागजात जमा कर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article