सनन्दन उपाध्याय/बलिया: सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त अक्सर कुछ ऐसी लापरवाही हो जाती है कि हादसे होने लगते हैं. जैसे ई-रिक्शा से यात्रियों का दोनों तरफ से उतरना. ऐसा होने पर जब यात्री सड़क वाली तरफ उतर रहे होते हैं, तो पीछे से भी गाड़ियां आ रही होती हैं. ऐसी दिक्कत न हो, इससे बचने के लिए यूपी पुलिस ने एक गजब जुगाड़ खोज लिया है. पुलिस ने एक ऐसी तरकीब ढूंढी है कि अब यात्री सड़क वाली तरफ से उतर ही नहीं पाएंगे.
पुलिस ने अपनाया गजब का तरीका
जनपद में ई-रिक्शा से दोनों तरफ से उतरने की किठीन परिस्थिति से निपटने के लिए बलिया पुलिस ने ई-रिक्शा के दाहिने बगल (उतरने के उल्टे रास्ते) को रस्सी से बांध कर बंद करने का निर्देश दिया. इससे लोगों की जान जोखिम में नहीं आएगी. जहां एक तरफ बलिया जिले के कोने-कोने में चलने वाले सभी ई-रिक्शा में खुले विपरीत साइड को रस्सी बांध बंद कर दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ ई-रिक्शा की बदली तस्वीर को पहली बार देखने वाले लोग खूब निहार रहे हैं. हर कोई ई-रिक्शा पर बंधी रस्सी को देख इसी बारे में बात कर रहा है.
इस खास पहल के बारे में यात्रियों का क्या है कहना?
इस पहल को लेकर यात्री अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि अब दुर्घटना में काफी कमी आएगी. वर्तमान में जिले के कोने-कोने में इस पहल का असर दिख रहा है. लोग बलिया पुलिस की पहल को सराहनीय बता रहे हैं. यातायात का ये आसान नियम न जाने कितने लोगों को जीवन दान देगा.
नियम में नहीं है कोई तामझाम
तमाम ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि इतने कम समय में निर्देश मिलते ही जनपद के कोने-कोने में संचालित होने वाले ई-रिक्शे नियमों को फॉलो करने लगे. कहीं न कहीं यह नियम आसान और बिल्कुल सस्ता है. घर पर रस्सी हो या 10 से 15 रुपये की रस्सी कहीं से खरीद कर एक तरफ का रास्ता बंद किया जा सकता है. चुंकी, दोनों तरफ खुला होने के कारण लोग विपरीत साइड में भी उतर जाते थे.
क्या बोले बलिया एसपी
बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि जिले में तमाम ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि ई-रिक्शा में उतरने और बैठने की व्यवस्था दोनों तरफ से है, जिससे दुर्घटना काफी बढ़ गई है. इसको लेकर के यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ये पहल की गई है.
Tags: Ballia news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 12:27 IST