15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

इस यूनिवर्सिटी ने 1 माह में दी PhD की डिग्री, कुलपति बोले- रिकार्ड बन गया

Must read


सनन्दन उपाध्याय/बलिया: देश के जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया की शैक्षणिक प्रगति में विश्वविद्यालय ने बड़ी सफलता हासिल की है. यूनिवर्सिटी में शोध की पहली पीएचडी डिग्री विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बनकर सामने आई है. विश्वविद्यालय के कुलपति की मानें तो पीएचडी की डिग्री पाने में कभी-कभी 4 वर्ष तक भी लग जाता है, तो यह कहने में संकोच नहीं होगा कि कई सालों में मिलने वाली पीएचडी की डिग्री जेएनसीयू ने एक महीने के अंदर दे दिया है.

विश्वविद्यालय के लिए है गौरव का क्षण
कुलपति ने कहा कि यह जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है. यह बहुत कम सुनने को मिलता है कि एक महीने में पीएचडी की उपाधि मिल गई. यह परीक्षकों के तत्परता के कारण ही असंभव कार्य संभव हुआ है. आइए जानते हैं इस बड़ी पहली उपलब्धि को लेकर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने क्या कुछ कहा.

जेएनसीयू के कुलपति (Vice chancellor) प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि आज विश्वविद्यालय ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर इतिहास रचा दिया है. पीएचडी (PHD) की पहली डिग्री जयशंकर सिंह को दी गई. आश्चर्यजनक बात यह है कि सालों इंतजार के बाद मिलने वाली पीएचडी की डिग्री विश्वविद्यालय ने एक महीने में दिया है.

एक महीने में पीएचडी की उपाधि
कुलपति ने कहा कि बड़ा अच्छा संयोग है कि आज विश्वविद्यालय में लोकल 18 की टीम आई है. विश्वविद्यालय की जो शैक्षणिक उपलब्धियां हैं, उसमें एक बड़ी और आश्चर्यजनक उपलब्धियां हम लोगों के सामने आई हैं. कुलपति ने कहा कि यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की जबसे स्थापना हुई है, तबसे लेकर अब तक की पूरी यात्रा में पहली बार किसी शोधार्थी को जेएनसीयू से पहली पीएचडी की डिग्री मिली है. ऐसे बड़े सौभाग्यशाली छात्र जयशंकर सिंह शिक्षाशास्त्र में पीएचडी की उपाधि के संदर्भ में नोटिफिकेशन हो गया है.

आज का दिन विश्वविद्यालय के लिए अविस्मरणीय है, इसलिए की प्रथम शुरुआत बेहद खास है. जेएनसीयू शिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में इसी प्रकार से लगातार संलग्न रहने वाला है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर शोधार्थी के परीक्षक हमें रिपोर्ट उपलब्ध कराते रहे, इसलिए आज यह बड़ी उपलब्धि विश्वविद्यालय को मिली है. यह छात्रों के लिए बेहद खास है. क्योंकि कई सालों की बचत हुई है.

एक माह में डिग्री देने का प्रयास
इस दौरान ही 4 और छात्रों ने पीएचडी के लिए थीसिस (thesis) जमा करा चुके हैं. आने वाले माह में पूरा प्रयास रहेगा की इन 4 छात्रों का भी पीएचडी डिग्री दे दिया जाएगा.

Tags: Ballia news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article