Last Updated:
Ballia Latest News: यूपी के बलिया में भूतों का मेला लगता है. इस मेले में जाने के बाद हर समस्या का समाधान हो जाता है. ऐसा ही कुछ एक गूंगी औरत के साथ हुआ. जब वह इस मेले में पहुंची तो अचानक बोलने लगी और फिर…
इस मेले में प्रेत आत्माओं से मिलती है निजात.
रिपोर्ट: रतनेश कुमार सिंह
बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से 35 किलोमीटर दूर मनियर के नवका बाबा ब्रह्म स्थान पर भूत आत्माओं का मेला लगता है. यह सुनकर आपको अटपटा तो जरूर लगता होगा लेकिन यह सच्चाई है. नवका बाबा ब्रह्म स्थान पर चैत्र नवरात्र के दिन पर सौकड़ों की संख्या में अन्य प्रांत पंजाब, हरियाणा बिहार, मध्य प्रदेश, उड़ीसा से प्रेत आत्माओं से ग्रसित लोग आते हैं, और चंद सेकेंड में ठीक होकर चले जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक गूंगी औरत के साथ हुआ. जब वो इस मेले में पहुंची तो अचानक वह बोलने लगी.
मनियर के नौवका बाबा स्थान के पुजारी श्री राम उपाध्याय जी ने बताया कि यहां प्रेत आत्माओं के साथ-साथ डॉक्टरों का ईलाज जहां खत्म हो जाता है, वहीं से नौवका बाबा का इलाज शुरू होता है और लोग ठीक होकर घर जाते हैं. वैसे तो यहां प्रतिदिन भीड़ लगी रहती है श्रद्धालुओं की लेकिन खास तौर से चैत्र नवरात्र में ज्यादा भीड़ लगी रहती है. यहां प्रेत आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए किसी टोटका टोना ओझा की आवश्यकता नहीं है. यहां बाबा के दर्शन मात्र से प्रेत आत्माओं से ग्रसित लोग आते हैं और ठीक होकर चले जाते हैं.
कमरे के अंदर लग्जरी लाइफ जीती थी युवती, बना रखी थी दूसरी दुनिया, नजारा देख पुलिस अफसर बेहोश!
नौका बाबा ब्रह्मस्थान पर आए दूर दराज के श्रद्धालुओं से जब न्यूज 18 की टीम ने बात की तो एक महिला ने कहा कि हमारे मुख से आवाज नहीं आ रही थी, मैंने डॉक्टरी इलाज करवाया लेकिन ठीक नहीं हो पाई. वहीं नौका बाबा ब्रह्मस्थान पर आकर दर्शन मात्र से ही हमारे कंठ खुल गए और मैं बोल रही हूं और बिल्कुल स्वस्थ हूं. महिला एक महीने से यहीं के कैंप में रहती है, खाना बनाती है और बाबा का दर्शन करती है.
दूर हो जाते हैं सभी कष्ट
वहीं एक और श्रद्धालु ने बताया कि हमारे गांव से बहुत सारे लोग आकर नौका बाबा ब्रह्मस्थान के बारे में चर्चा किए हैं कि यहां सभी कष्ट के इलाज है. तो हमने भी आकर के देखा, तो आचार्य चकित रह गए महिलाओं के बाल उजड़े और जमीन पर लोटपोट देखकर तो डर तो लगा लेकिन बाबा के स्थान पर आने से सुकून और शांति की अनुभूति हुई, हम भी बाबा से स्वस्थ लाभ की कामना किए हैं. स्थानीय युवक सनी पांडे नाम के व्यक्ति से न्यूज 18 की टीम की मुलाकात हुई, तो उन्होंने बताया कि बचपन से ही हम इस स्थान को देखें और जाने हैं यहां की मान्यता यह है की प्रेत आत्मा से ग्रसित लोग आकर तुरंत खेलने लगते हैं और ठीक हो जाते हैं.
श्रद्धालुओं की हर मनोकामना होती है पूरी
वहीं पूरी हकीकत जानने के लिए टीम ने इसी विधानसभा के पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान से बात की. तो उन्होंने भी नवका बाबा ब्रह्म के स्थान के इतिहास बताया कि प्रेत आत्माओं से ग्रसित लोग आते हैं और ठीक होकर चले जाते हैं. लोगों के नौका बाबा ब्रह्म स्थान पर अटूट विश्वास है और जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से दर्शन करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है और स्वास्थ्य लाभ मिलता है. इसलिए यहां पर दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं. नवका बाबा ब्रह्म स्थान पर अभी भी ऑटो रिक्शा से दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं और यहीं सैकड़ो लोग कैंप लगाकर रहकर बाबा का दर्शन कर रहे हैं.
भूतों के मेला में पुलिस की लगती है ड्यूटी
नवका बाबा ब्रह्मस्थान पर हजारों की संख्या में बने ईंट-पत्थर के शिवालय के बारे में जानकारी ली. स्थानीय लोगों का मानना है कि जिस व्यक्ति के प्रेत आत्मा से मुक्ति हो जाती है वह व्यक्ति एक छोटा सा शिवाला बनाता है. वहीं नवका बाबा ब्रह्म स्थान से पुलिस को भी डर है मनियर थाने से 1 किलोमीटर की दूरी पर ऐसे कार्य होते हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाती बावजूद इस मेले के सुरक्षा में ही लगी रहती है. बताते चलें कि News 18 की टीम इस आस्था पर ना ही कोई सवाल खड़ा कर रहा है और ना ही इस पर मोहर भी लगा रहा.