13.4 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

पीने में कोल्ड ड्रिंक, खाने में काजू-बादाम… बहुत शौकिन है ये बकरा, कीमत इतनी की आ जाएगी एक बुलेट

Must read


हाइलाइट्स

आगरा मंडी में कोल्ड ड्रिंक पीने वाले बकरे के साथ लोगों ने ली सेल्फी.आगरा मंडी में 10 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक के बकरे मिल रहे हैं.

आगराः आगामी 17 जून को आगरा में ईद उल अजहा यानी की बकराईद का त्योहार मनाया जायेगा, जिसको लेकर आगरा के बकरा मंडी सजकर तैयार हो चुकी है. इस मंडी में 10 हजार से लेकर 1. 55 लाख रुपए की कीमत तक का बकरा मौजूद है. लाखों की कीमत के बकरे के साथ लोग सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि हर साल ईद-उल-अजहा के त्योहार से पहले सदर भट्टी पर बकरा मंडी लगाई जाती है. इस मंडी में आगरा के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग बकरा बेचने के लिए आते हैं. यहां हर साल बकरा ईद के त्योहार पर लाखों रुपए के बकरे की खरीददारी होती है. इस बार मंडी के सबसे ज्यादा कीमत का बकरा 1.55 लाख का है. वहीं दो बकरो की जोड़ी की कीमत 2.50 लाख रुपए रखी गई है. लाखों की कीमत के इस बकरे को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है, तो कुछ लोग मंडी में ही बकरे के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हालंकि जब इस बारे में बकरा विक्रेताओं से बात कि तो उसने बताया कि इस बकरे को उसने पाला है. यह बकरा प्यास लगने पर कोल्ड ड्रिंक पीता है, और भूख लगने पर चुनी भूसा के अलावा फ्रूट, काजू और बादाम खाता है. यही वजह है कि बकरा मोटा है और उसकी कीमत लाखों में है.

वहीं मंडी में आए लोगों ने बताया कि इस बार बकरे पर बहुत महंगाई है. लेकिन चाहे बकरे कितने भी महंगे क्यों न हो जाएं, अल्लाह की खिदमत में कुरबानी जरूर करेंगे. वहीं भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. लगातार थाना मंटोला पुलिस के द्वारा बकरा मंडी के पुलिसकर्मी नजर बनाए हुए है. कही कोई भगदड़ या फिर लूट जैसी वारदात मंडी में न हो सके उसको लेकर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने के अलावा खुद थाना मंटोला इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ लगातार गश्त कर रहे है.

Tags: Agra news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article