10.7 C
Munich
Friday, November 1, 2024

UP पुलिस में हो गया कमाल, इंस्पेक्टर बने SI, प्रमोशन छिना

Must read


बहराइच. उत्तर प्रदेश में अक्सर अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्श की खबरें आती रहती हैं. लेकिन इस बार यूपी पुलिस में कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा. ताजा मामला बहराइच से सामने आया है, जो काफी चर्चा में है. दरअसल, यहां इंस्पेक्टर और दरोगा ने कुछ ऐसा कर दिया कि प्रमोशन की जगह दोनों का डिमोशन हो गया है. इंस्पेक्टर को यहां एसआई बना दिया गया तो वहीं अब दरोगा साहब सिपाही बन गए है. सरकारी नौकरी में अक्सर अच्छे कामों के लिए प्रमोशन मिलता है, लेकिन बहराइच में 2 पुलिस वालों पर कार्रवाई को देखकर लगता है कि अच्छे काम नहीं होंगे तो आपको डिमोशन भी देखने को मिल सकता है.

बता दें कि पूरा मामला जरवल रोड थाने का है. दरअसल, 2024 में जरवल रोड स्टेशन में विनोद राय थाना अध्यक्ष के पोस्ट पर तैनात थे, तो वहीं मोहम्मद असलम चौकी इंचार्ज थे. यहां दबंगों ने कुछ लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया था. फिर इस केस में दोनों पुलिसवालों ने एसपी को ही गुमराह कर दिया था.

प्रमोशन की जगह पुलिसकर्मियों को मिला डिमोशन

यूपी की बहराइच में एक प्रभारी निरीक्षक और एक सब इंपेक्टर की पुलिस जांच के बाद उन दोनों को डिमोशन करके उनके मूल पदों पर भेज दिया गया है. दरअसल जनवरी महीने में जरवल थाने में तैनात रहे प्रभारी इंपेक्टर विनोद राव और जरवल कस्बा चौकी इंचार्ज रहे थे. दीवान असलम खान पर जरवल थाने में रहते हुए जमीन कब्जेदारी विवाद में आरोप लगा था. आरोप था कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एक पक्ष की मदद करते हुए जमीन पर कब्जा करा दिया था. इस पर दूसरे पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी.

ये भी पढ़ें: Bhopal News: कटारा हिल्स ड्रग्स केस में बड़ा एक्शन, फैक्ट्री का मालिक जयदीप सिंह अरेस्ट, ऐसे मिला पुलिस को लोकेशन

पुलिस अधीक्षक ने प्रथम दृष्टया दोनों को पुलिस लाइन भेज दिया गया था. फिर मामले की जांच पुलिस के अधिकारियों से कराई गई थी. इसमें दोनों प्रभारी इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज जमीन कब्जेदारी के साथ ही मिले हुए थे. उसके बाद पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए उनको मूल पदों पर भेज दिया. सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने विनोद राव और सिपाही से सब इंस्पेक्टर बने दीवान असलम खान को सिपाही बना दिया गया. वहीं पुलिस अधिकारी की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

Tags: Bahraich news, UP news, UP police



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article