-2.4 C
Munich
Tuesday, January 14, 2025

गजब का है यह फकीर! घर-घर धुंआ उड़ाकर पालता है अपने परिवार का पेट, अनोखा है काम

Must read


बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में रहने वाले इकराम अहमद पिछले कई सालों से धुआं उड़ाने के काम से अपनी रोजी-रोटी चलाते आ रहे हैं. दरअसल ये धुआं कोई लकड़ी या कागज का नहीं बल्कि सुगंधित खुशबूदार लोबान का सुलगाते हैं और बहराइच जिले में घूम- घूम कर लोगो के घरों, दुकानों पर जाकर लोबान का धुंआ उड़ाकर सुख, शांति, उन्नति की कामना करते हैं. जिससे प्रसन्न होकर लोग इनको दो, चार, दस रुपये दे दिया करते हैं और फिर इन्हीं पैसों से इकराम का घर परिवार चलता है.

क्या होता है लोबान?
लोबान सुगंधित गोंद राल जिसमें वाष्पशील तेल होता है, जिसका उपयोग धूप और इत्र में भी किया जाता है. प्राचीन काल में पूजा और औषधि के रूप में लोबान का महत्व था और यह आज भी एक महत्वपूर्ण औषधि है. बोसवेलिया पेड़ की राल से बनने वाला एक कठोर और सुगंधित गोंद जैसा पदार्थ होता है. इसे ओलिबानम के नाम से भी जाना जाता है. लोबान के कई उपयोग होते हैं.

क्या लोबान से दूर भागती है नकारात्मक शक्ति?

ऐसा माना जाता है लोबान की सुगंधित खुशबू से नकारात्मक शक्ति दूर भाग जाती है. इसके साथ ही लोबान जलाने के और भी कई फायदे हैं.  इकराम अहमद पिछले कई सालों से साइकिल से घूम-घूम कर बहराइच जिले में लोगो के पास जाकर मकान, दुकान पर ईमली के कोयले पर लोबान सुलगाने का काम करते हैं. इकराम अहमद ने बताया कि वह बहुत ही गरीब हैं. खेती के लिए जमीन भी नहीं है. इसलिए उन्होंने  इस काम को चुना. पिछले 5 से 6 सालो से वह इसी काम से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उन्होंने लोबान के कई फायदे भी बताए. वैसे तो लोबान आप को ज्यादातर दरगाह, मजार, के आस पास बिकता  दिख जाएगा और ये पंसारी की दुकानों पर भी मिलता है. लोबान के मामले में कौड़िया लोबान को सबसे अच्छा माना जाता है. इसमे खुशबू और धुआं अधिक रहता है.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article