0.2 C
Munich
Friday, January 10, 2025

लूट सको तो लूट लो…यहां 99 रुपये में मिल रहा है हर सामान, ग्राहकों की लगी लंबी लाइन

Must read



बहराइच: शहर के डिगीहा तिराहे के पास अब आ गया है 99 मार्ट, जहां घर-गृहस्थी के 350 से ज्यादा आइटम आप 99 रुपये में बड़े आराम से खरीद सकते हैं. इसमें ग्लास, चम्मच, पानी की बोतल, सब्जी रखने की डलिया और भी बहुत कुछ सिर्फ 99 में मिल रहा है. यहां हर महीने की पहली तारीख को 100 कस्टमर को दो सामान की खरीदारी पर एक सामान बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है.

350 से ज्यादा आइटमों में क्या-क्या शामिल
यहां आपको 99 रुपये में प्लास्टिक की डस्टबिन, बकेट, कपड़ा धोने का टब, रोटी बनाने के लिए तवा, दूध की डोलची, पानी की बोतल, सब्जी रखने के लिए डलिया, कढ़ाई, चम्मच, कटोरी, स्टैंड, पायदान, प्लास्टिक के जग, पंचमेल थाली, गमले, बच्चों के बैग, चावल-आटा रखने के लिए बड़े-छोटे डिब्बे समेत अनेकों आइटम मिल जाएंगे.

दो आइटम खरीदने पर एक आइटम बिल्कुल मुफ्त
जी हां, बिल्कुल सही! लेकिन इसके लिए आपको लकी होना पड़ेगा. यहां पर आपको 99 वाले 5 आइटम खरीदने पड़ेंगे. ऐसा करने पर आपको एक लकी कूपन दिया जाएगा. फिर अगली 1 तारीख को पहले 100 कस्टमर को इस लकी कूपन द्वारा दो खरीदारी पर एक समान बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है. इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर दी जाएगी या आप 99 मार्ट जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बहराइच के लोगों को 99 मार्ट काफी पसंद आ रहा है और वे यहां खूब शॉपिंग कर रहे हैं.

अगर आप भी घर-गृहस्थी का आइटम सिर्फ 99 रुपये में लेना चाहते हैं, तो आपको बहराइच शहर के डिगीहा तिराहे के पास 99 मार्ट जाएं. जहां आपको 99 रुपये में अनेकों आइटम बड़े आराम से मिल जाएंगे. आप अपनी सुविधा और जरूरत के मुताबिक खरीदारी कर सकते हैं.

हर आइटम सिर्फ 99 में
घर के लिए यहां बहुत सा सामान उपलब्ध है. इसमें गमले, बच्चों के बैग, चावल, आटा और दाल रखने के बड़े-छोटे डिब्बे समेत अनेकों आइटम हैं. खास बात ये है कि हर आइटम की कीमत बस 99 रुपये है. मोटे तौर पर कहें तो घर-गृहस्थी में लगने वाले जितने आइटम हैं, वो आपको यहां मिल जाएंगे. अपनी जरूरत के मुताबिक खरीदारी कर सकते हैं.

Tags: Bahraich news, Local18, News18 uttar pradesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article