4.6 C
Munich
Wednesday, November 27, 2024

बहराइच हिंसा पर ग्रामीणों में गुस्सा, बोले-एनकांउटर के साथ उनके घर पर हो बुलडोजर एक्शन

Must read


बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रेहुआ मंसूर गांव निवासी युवक की महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में  गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव पोस्टमार्टम के बाद तड़के घर पहुंचा तो गांव के लोग नाराज हो गए. ग्रामीणों ने शव के साथ प्रदर्शन किया. ग्रामीण सभी अपराधियों के घर को बुलडोजर से गिरवाने और एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. गांव गए तहसीलदार को सभी ने खदेड़ दिया. गांव में माहौल को शांत करने के लिए  भारी सुरक्षा बल गांव में तैनात किया गया है.

दरअसल राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में रविवार को पहुंचा था. धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने पर समुदाय विशेष के लोग रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्र को अगवा कर घर में ले गए. इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. इससे आक्रोश फैल गया. विरोध में प्रदर्शन के साथ आगजनी और पथराव हुआ था. हरदी पुलिस ने विरोध कर रहे बहुसंख्यक समाज के लोगों पर ही जमकर लाठियां भांज दी.

उधर पोस्टमार्टम के बाद बाद सोमवार तड़के शव घर पहुंचा. इस दौरान घर पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. तहसीलदार गांव पहुंचे तो लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया. गांव के लोगों का कहना है कि अपराधियों के घर पर  बुलडोजर की कार्रवाई करें. साथ ही गोली चलाने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. यह सब मांग लिखित में मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कह रहे हैं. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है. अधिकारियों से वार्ता चल रही है.

आक्रोश में लोगों ने उठाया यह कदम

जहां परिवार ने शव को  तहसील के बाहर रख कर प्रदर्शन किया और बुलडोजर की कार्रवाई कर अपराधियों के घर को गिराने की मांग की, तो वहीं अब स्थानीय जनता ने भी उग्र रूप धारण कर लिया है. मोटरसाइकिल एजेंसी, ई रिक्शा एजेंसी समेत तमाम दुकानों को आग के हवाले कर दिया. हालांकि प्रशासन ने मृतक के परिवार को समझा बूझकर अंतिम संस्कार करने को मना लिया है. लेकिन सूचना प्राप्त हो रही है कि अपराधी का पूरा परिवार घर छोड़ कर फरार हो गया है.

Tags: Ground Report, Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article