9.5 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

धड़ाम से गिरा था रामगोपाल… छत पर लगा था झंडा तभी धाएं से लगी गोली, पुलिस पहुंच गई है घर

Must read


बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में हुए बवाल को लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. इस बीच पुलिस की टीम आरोपियों के घर पहुंची. आरोपी हामिद के घर पर प्रशासनिक अमला पहुंचा हुआ है. आरोपी के घर की छत के बगल के मकान पर पहुंच कर आरोपी की छत की छानबानी की. इस बीच राम गोपाल मिश्रा को गोली मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गोली मारने के लिए निशाना साधते समय वीडियो रिकॉर्ड किया गया है. राम गोपाल मिश्रा पर गोली लगने का यह दूसरा वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखता है कि गोली लगते ही राम गोपाल मिश्रा किस तरह से गिरता है. छत पर झंडा लगाने के दौरान राम गोपाल मिश्रा को गोली मारी गयी थी. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि न्यूज18 नहीं करता है. हालांकि अब इलाके में हालात स्थिर हैं और इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गई है. इस मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से बंद इंटरनेट सेवा चार दिन बाद बृहस्पतिवार को बहाल कर दी गई और पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जिला पुलिस ने गलत सूचना, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है. स्थानीय अधिकारी हिंसा प्रभावित महाराजगंज कस्बे में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में काम कर रहे हैं और निवासियों से सांप्रदायिक सद्भाव को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है. बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक महाराजगंज बाजार में कुछ एक दुकानें ही खुली थीं.

रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे।

FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 14:11 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article