10.4 C
Munich
Monday, October 21, 2024

बहराइच हिंसा: कैसे फायरिंग तक पहुंचा पथराव से शुरू हुआ विवाद, अब CM योगी के 'सिंघम' ने संभाला मोर्चा

Must read


हाइलाइट्स

बहराइच हिंसा को काबू में करने के लिए CM योगी ने ADG लॉ एंड आर्डर को भेजा ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश बहराइच पहुंचते ही एक्शन में नजर आए

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव के बाद फायरिंग में एक युवक की मौत के बाद सोमवार को सड़क पर तांडव देखने को मिला. 22 साल के युवक रामगोपाल की मौत से गुस्साए लोगों ने महाराजगंज बाजार में एक वर्ग विशेष की कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. माहौल बिगड़ता देखग अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर ACS होम संजीव गुप्ता और ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश भी मौके पर पहुंचे।

यूपी के ‘सुपर कॉप’ के नाम से मशहूर STF चीफ अमिताभ यश मौके पर पहुंचते ही मोर्चा संभाल लिया. हाथ में पिस्टल लहराते उन्होंने उपद्रवियों को अकेले ही खदेड़ दिया.अमिताभ यश का यह रूप देख सभी मौके से भागने लगे. अमिताभ यश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे हैं. साथ ही पूरी घटना की जानकारी भी वे मुख्यमंत्री को देंगे. उनके साथ ACS होम भी मौजूद हैं.

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने पीड़िता परिवार को भी भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी से अपील की है कि कोई भी कानून अपने हाथ में न ले.

FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 14:16 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article